Karauli News : प्रदेश की भाजपा सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. बीते 1 साल में करौली जिले को भी कई सौगाते मिली और राज्य सरकार ने इनकी घोषणा की है. घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रभारी सचिव सहित प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.
Trending Photos
Karauli News : प्रदेश की भाजपा सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. बीते 1 साल में करौली जिले को भी कई सौगाते मिली और राज्य सरकार ने इनकी घोषणा की है. घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रभारी सचिव सहित प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. कई घोषणाओं की डीपीआर तैयार करा कर भेजी जा चुकी है . जल्द ही घोषणाएं धरातल पर मूर्त रूप लेंगी.
राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं में करौली जिले को कई सौगाते दी है. करौली जिले के तीन उपखंडों में भी विकास को लेकर कई घोषणाएं की गई है . इसके क्रियान्वयन को लेकर तैयारियां की जा रही है . उपखंडों पर चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और सड़कों को लेकर कई घोषणा की गई है . जिनको धरातल पर लाने के लिए तैयारी की जा रही है . कई घोषणाओं के कार्यों की डीपीआर तैयार करा कर भेजी जा चुकी है. वही कुछ की डीपीआर भेजने की तैयारी है . जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी घोषणाओं की जल्द क्रियान्वित्ती को लेकर जिला कलेक्ट्रेट मे अधिकारियों की बैठक ले चुके है और घोषणाओं को जल्द धरातल पर लाने के निर्देश दे चुके हैं.
करौली जिले को लेकर की गई घोषणाएं
महवा (SH-22) से गंगापुर-हिण्डौन बयाना-भरतपुर (SH-01) (हिण्डौन सिटी) करौली में बाईपास सडक कार्य की घोषणा. कार्य की डी.पी.आर हेतु राशि रु. 40.00 लाख की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत डी.पी.आर की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.
60 करोड रुपये की लागत से सलेमपुर से बालोती डाबरा शेखपुरा-गोठरा-बरवासन देवी-नारौली-कैलादेवी सडक मय हाई लेबल ब्रिज (30 कि. मी.) का निर्माण कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत डी.पी.आर हेतु राशि रु. 13.00 लाख की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है. 25 करोड रुपये की लागत से नादौती श्रीमहावीरजी खेडा सडक, गन्मीर नदी पर-करौली में उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य हेतु घोषणा की गई. उक्त कार्य की डी.पी. आर हेतु राशि रुपये 20.00 लाख की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके तहत डी.पी.आर की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.
22 करोड की लागत से मोठियापुरा से जगर वाया हरिरामपुरा सडक के चौडाईकरण (17 कि.मी) करौली के कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राशि रुपये 5.00 करोड की मिसिंग लिंक/नॉन पेचेवल सडकों के 35.60 कि.मी लम्बाई में राशि रुपये 15.00 करोड की लागत से 15 कार्य स्वीकृत 15 कार्य प्रगतिरत है.
11 करोड रुपये की लागत से चौडागांव जोडली पहाडपुरा-बूकना-निशाना- कालामुढा सडक (14 कि.मी) (सपोटरा) करौली निर्माण कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृक्ति प्रक्रियाधीन है. 10 करोड रुपये की लागत से मण्डरायल से पहाडी, बहरावण्डा से जगनेर करीली से बजीरपुर सडक करौली की घोषणा की गई, जिसके तहत करौली हिण्डोन सडक एस.एच 22 कि.मी. 40/0 से 66/0 तक लम्बाई 25 किमी की फोरलेन निर्माण की डीपीआर हेतु राशि रु 60.00 लाख सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.
10 करोड की लागत से कराई से भरिया सड़क का चौडाईकरण (सपोटस) करौली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.
9 करोड रुपये की लागत से कैलादेवी आस्थाधान के बाईपास का चौडाईकरण (सपोटरा) करौली निर्माण कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके तहत निविदा आमंत्रित कर, निविदा स्वीकृत की जा चुकी है, वित्तीय स्वीकृति अपेक्षित है.
10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेण्ट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ निर्मित करने हेतु सूरोठ, हिण्डौन में राशि रुपये 3.79 करोड़ की लागत से 260 किमी लम्बाई ने कार्यादेश जारी किए जा चुके है. 3.45 करोड रुपये की लागत से मिसिंग लिंक ग्रामीण बाईपास रोड लेडिया मोड (गेरई रोड) गोकलपुर मोड (सपोटरा रोड) बालाजी घाटी (गंगापुर रोड एन.एच 23) तक (4.50 कि.मी) निर्माण हेतु कार्यादेश जारी.
3 करोड रुपये की लागत से करौली-हिण्डौन स्टेट हाईवे 22 पर फोरलेन उच्च स्तरीय पुल एवं करौली में बाईपास निर्माण की घोषणा हुई, जिसके तहत उक्त कार्य की डी पी आर हेतु राशि रुपये 145.00 लाख सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है. नगर परिषद/नगरपालिका क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों के 6.34 कि.मी लम्बाई में राशि रुपये 5.40 करोड की लागत से 25 कार्य स्वीकृत, जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा दिनांक 17 दिसंबर 2024 को खोली जावेगी.
बिपरजॉय तूफान, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सडको एवं पुलियों की मरम्मत के कार्य हेतु राशि रुपये 2.70 करोड की लागत से 02 कार्यों के कार्यादेश जारी. ERCP परियोजना के अन्तर्गत पेयजल आवश्यकता के दृष्टिगत बंध बरेठा भरतपुर एवं जग्गर बांध करौली में जल डाले जाने के लिए ईसरदासंध के कुरा बौनपुरा से बंध बरेता तक फीडर तंत्र निर्माण हेतु राशि रुपये 3240 करोड के प्रत्तान तैयार किये गये हैं.
संशोधित पार्वती कालीसिंध चम्बल लिंक परियोजना (एकीकृतईआरसीपी) की समेत डीपीआर राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) द्वारा तैयार की जा रही है. संशोधित राममहलपुर राजबबैराज से बीसलपुर एवं काली की हजार 600 करोड़ की स्वीकृत कार्य जारी किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में जो घोषणाएं की गई है उन पर भी कार्य प्रगति पर है जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले में की गई विभिन्न घोषणाओं को भी मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जा रहा है जल्द ही घोषणाओं को धरातल पर मूर्त रूप दिया जाएगा जिससे जिले वासियों को इसका लाभ मिल सके.