Karauli News: बिजली का बकाया वसूली के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत दल पर हमला कर दिया. आए दिन वसूली के दौरान विद्युत कर्मियों पर हमले की घटनाएं होती रहती है. इस घटना क लेकर विद्युत कर्मियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
Trending Photos
Karauli News: दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय के समीप तुलसीपुरा गांव में बकाया वसूली को गए विद्युत दल पर हमले के विरोध में विद्युत कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. विद्युत कर्मियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. मार्च माह होने के कारण बकाया वसूली के दौरान पुलिस से सहायता और सहयोग की भी गुहार लगाई. विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता आर सी शर्मा ने बताया की वित्तीय वर्ष का समापन होने के कारण विभाग द्वारा लगातार बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत विद्युत विभाग का दल 28 फरवरी को तुलसीपुरा गांव में सदर पुलिस बल, रिजर्व पुलिस और विद्युत चोरी निरोधक पुलिस के साथ बकाया वसूली करने गए था. बकाया नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर खोलने की कार्रवाई की जा रही थी. अभियान के दौरान विभाग को एक फर्जी ट्रांसफार्मर भी मिला. कार्रवाई के दौरान विभाग को काशीपुरा गांव में घर पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयर करने का अवैध कारखाना मिला.
विद्युत विभाग की कार्रवाई से नाराज होकर तुलसी पुरा गांव में पुलिस की मौजूदगी में करीब 25-30 लोगों ने लाठी डंडों सरियों से विद्युत दल पर हमला कर दिया. हमले में तीन वाहन क्षतिग्रस्त और तीन विद्युत कर्मी भी चोटिल हो गए. यहां गौरतलब है कि तुलसीपुरा, राजपुर, थड़कापुरा, रौण्ड कला, गुडला, आडी हुड पुरा, खरैटा, पीपल पुरा सहित क्षेत्र के कई गांव में अवैध ट्रांसफार्मर स्थापित है. गुडला, राजपुर के आसपास के करीब 10 गांवों पर ही निगम का 30 करोड़ रुपए से अधिक बकाया चल रहा है.
बकाया वसूली के दौरान आए दिन विद्युत कर्मियों पर हमले की घटनाएं होती रहती है. एफ आई आर के बाद भी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती. विद्युत कर्मियों ने तुलसीपुरा में विद्युत दल पर हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, अवैध ट्रांसफार्मर को सीज करने और बकाया वसूली में सहयोग की अपील की है. शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी है.