Karauli: विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगाने की मांग, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1445766

Karauli: विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगाने की मांग, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भाजपा नेता और क्षेत्रवासी अशोक सिंह धाबाई ने बताया कि रौण्ड कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब 15 वर्ष से 33 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगाने की मांग चली आ रही है. 

Karauli: विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगाने की मांग, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Karauli: रौण्ड कला गांव में स्वीकृत 33 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन पंचायत मुख्यालय पर ही लगाने और अन्यंत्र स्थानांतरित नहीं करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राजनैतिक दबाव के चलते 3 वर्ष पूर्व विद्युत ग्रिड स्टेशन का भूमि पूजन करने के बाद भी अन्यंत्र गांव में स्थापित करने की तैयारी के आरोप भी लगाए गए हैं.

भाजपा नेता और क्षेत्रवासी अशोक सिंह धाबाई ने बताया कि रौण्ड कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब 15 वर्ष से 33 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगाने की मांग चली आ रही है. बिजली समस्या पर सरकार द्वारा बनाए नियम के तहत पंचायत हेड क्वार्टर पर विद्युत ग्रिड सब स्टेशन स्वीकृत हुआ. विद्युत ग्रिड स्टेशन के लिए ग्राम पंचायत ने भूमि उपलब्ध करा दी एवं सभी प्रकार की आवश्यक खानापूर्ति करने के बाद विद्युत विभाग द्वारा 30 अगस्त 2019 को सर्वे कार्य पूर्ण किया.

सर्वे के बाद अभी तक 33 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. अब राजनीतिक दबाव के कारण विद्युत ग्रिड सब स्टेशन को रौण्ड कला के स्थान पर अन्य गांव में स्थानांतरित करने की साजिश चल रही है जो पंचायत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रिड स्टेशन बनाने के नियम की उपेक्षा के साथ ही क्षेत्र वासियों के हितों पर कुठाराघात है. 

ग्रामीणों ने राजनैतिक दबाव के चलते विद्युत स्टेशन ग्राम पंचायत मुख्यालय के स्थान पर गांव में लगाने की साजिश करने के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही विद्युत ग्रिड सब स्टेशन लगवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

 

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news