Astrology : शुक्र ग्रह आज 3 नंवबर को सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर सिंह राशि ने निकलकर कन्या राशि में एंट्री ले चुके हैं और 29 नंवबर तक इसी स्थिति में बने रहेगे. ये परिस्थितियां कुछ राशियों के लिए अपार सफलता लेकर आ रही है. इन राशियों को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और धनलाभ बढ़ जाएगा.
Trending Photos
Astrology : शुक्र ग्रह आज 3 नंवबर को सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर सिंह राशि ने निकलकर कन्या राशि में एंट्री ले चुके हैं और 29 नंवबर तक इसी स्थिति में बने रहेगे. ये परिस्थितियां कुछ राशियों के लिए अपार सफलता लेकर आ रही है. इन राशियों को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और धनलाभ बढ़ जाएगा.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र को एक शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र के प्रभाव से जीवन में भौतिक एवं वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है. इस प्रकार, शुक्र की अच्छी स्थिति के परिणामस्वरूप भौतिक सुख, वैवाहिक आनंद, विलासिता, प्रसिद्धि, प्रतिभा, रोमांस, वासना, फैशन डिजाइनिंग और बहुत कुछ मिलता है.
अगर हम राशियों की बात करें तो वृषभ और वृषभ राशि का स्वामी शुक्र को कहा जाता है. इसके अलावा मीन इसकी उच्च राशि है और कन्या इसकी नीच राशि है. इसका अर्थ यह है कि शुक्र का यह महत्वपूर्ण गोचर अपनी नीच राशि में हो रहा है. कन्या राशि में शुक्र का गोचर 23 दिनों तक रहेगा और इसके बाद शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेगा.
वैदिक ज्योतिष में ग्रह का परिवर्तन हमेशा होता रहता है. हर ग्रह के स्वभाव के चलते उसका प्रभाव भी अलग होता है. बात अगर शुक्र ग्रह की करें तो ये ग्रह सुख- शांति, धन दौलत, सौंदर्य और आकर्षण का ग्रह है. जो आज 3 नवंबर को राशि परिवर्तन कर चुके हैं.
कर्क
भाग्य का पूरा साथ करियर में तरक्की दिखाएगा.
रूके काम अब तेजी से पूरे होंगे और बिजनेस में फायदा होगा.
आय के नए मौके मिलेंगे और पैंसों की बचत भी हो सकेगी.
ये जीवन को नई दिशा देने वाला समय होगा.
कन्या
भाग्य का साथ आपको हर क्षेत्र में सफलता दिला रहा है.
लेकिन नौकरीपेशा को ज्यादा मेहनत करनी होगी.
आपका काम आपकी पहचान बना रहा है, प्रमोशन के चासं हैं.
परिवार के सहयोग से आपको व्यापार में फायदा होगा.
वृश्चिक
करियर में बदलाव हो सकता है जो भाग्य का साथ दिला देगा.
कोई बड़ी यात्रा करेंगे जो जिंदगी बदलने वाली होगी.
11वें भाव में शुक्र आर्थिक स्थिति को मजबूत कर देंगे.
बिजनेस में खूब मुनाफे का समय आ रहा है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)