बेटी जब शादी के बाद घर से विदा होती है. तो परिवार की तरफ से कई गिफ्ट्स उसे दिए जाते हैं. लेकिन ये चीजें कभी भी अपनी बेटी को विदाई के दौरान ना दें.
कुछ लोग बेटी को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए चूल्हा देते हैं. लेकिन ये सही नहीं माना जाता है. खासतौर पर संयुक्त परिवार में. चूल्हा देने से लगता है कि वो नए परिवार में जाते ही अपना चूल्हा अलग कर लेगी.
विदाई के दौरान कभी भी दुल्हन को नमक नहीं देना चाहिए. नए रिश्तों में बेटी मिठास घोले इसके लिए हमेशा विदाई के समय बेटी को मीठी चीजें दें.
दुल्हन को विदाई में कभी भी आटे की छलनी ना दें. ये सुखी जीवन में परेशानी ला सकती है.
विदाई में कभी बेटी को अचार ना दें. चाहे वो आपकी बेटी को कितना भी पसंद क्यों ना हो. ऐसा करने पर नए रिश्तों में खटास आती है.
झाड़ू कभी ना दें. ऐसा करने पर आप उसकी खुशियां छीन सकते हैं. झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए कभी भी झाड़ू को विदाई पर दान ना करें.
विदाई के दारौन कभी भी मिर्च ना दें. ये शादीशुदा जीवन में कड़वाहट घोल सकती है. ऐसा माना जाता है इससे नए रिश्तों में झगड़े शुरू होते हैं.
कोई भी नुकीली चीज भी कभी भी विदाई में बेटी को ना दें. इसको रिश्तों में चुभन माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़