अक्टूबर में इस दिन से नवरात्रि शुरू, सप्तमी-अष्टमी-नवमी को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, देखें पूरा नवरात्रि कलैंडर 2023
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1889348

अक्टूबर में इस दिन से नवरात्रि शुरू, सप्तमी-अष्टमी-नवमी को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, देखें पूरा नवरात्रि कलैंडर 2023

Navratri October 2023 : इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, रविवार के दिन से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक होगी. 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा. अगर आपको सप्तमी, अष्टमी या नवमी की तिथि को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो चलिए हम आपको बताते हैं, सही तिथि पूजा विधि और नवरात्रि का महत्व

 

अक्टूबर में इस दिन से नवरात्रि शुरू, सप्तमी-अष्टमी-नवमी को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, देखें पूरा नवरात्रि कलैंडर 2023

Navratri October 2023 : इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, रविवार के दिन से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक होगी. 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा. अगर आपको सप्तमी, अष्टमी या नवमी की तिथि को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो चलिए हम आपको बताते हैं, सही तिथि पूजा विधि और नवरात्रि का महत्व

हिंदू कलेंडर में नवरात्रि बताये गये हैं दो प्रत्यक्ष चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि.  शारदीय नवरात्रि हर साल सितंबर या अक्टूबर महीने में होता है .हर साल शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होगा. मान्यता है कि मां दुर्गा स्वयं नौ दिनों के लिए पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों की सभी परेशानियों दूर कर कृपा बरसाती हैं.

नवरात्रि घटस्थापना 
शुभ मुहूर्त 2023: प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होगी 
16 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर तक

घटस्थापना मुहूर्त 
15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक 

नवरात्रि पर जब भी  मां दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं, तो हर साल उनका वाहन अलग होता है. इस वाहन के अनुसार नवरात्रि पर मां की कृपा कैसी होगी ये पता चलता है.  वाहन ही भविष्य की शुभ अशुभ घटनाओं के तरफ इशारा करते हैं.  देवी दुर्गा के 6 वाहन हैं, जिसमें पालकी, घोड़ा, हाथी, नाव,मुर्गा और  भैंसा शामिल हैं.

आपको बता दें कि नवरात्रि किस दिन से शुरू हो रही हैं, उस दिन के हिसाब से माता रानी का वाहन तय होता है. अगर रविवार और सोमवार को नवरात्रि प्रारंभ हो  तो मां दुर्गा का आगमन हाथी पर ही होता है. वहीं अगर नवरात्रि शनिवार या मंगलवार को समाप्त होती है तो देवी मुर्गे पर सवार होकर ही प्रस्थान कर जाती हैं.

इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत शुभ है. कहा जाता है कि जिस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं, उस वर्ष बहुत अच्छी बारिश होती है जो सिंचाई-फसल उगाने के लिए अच्छी होती है. इसलिए माना जा रहा है कि शारदीय नवरात्रि किसानों के लिए शुभ फलदायी रहेगा.

नवरात्रि 2023 कलैंडर- इस बार शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिन की है. वैसे कई बार तिथि घटने या बढ़ने से अष्टमी-नवमी तिथि आगे पीछे हो जाती है. लेकिन इस बार किसी तिथि की क्षति या फिर वृद्धि नहीं हो रही है.

15 अक्टूबर 2023 रविवार: घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
16 अक्टूबर 2023 सोमवार, ब्रह्मचारिणी पूजा
17 अक्टूबर 2023 मंगलवार, चन्द्रघंटा पूजा
18 अक्टूबर 2023 बुधवार, कूष्माण्डा पूजा
19 अक्टूबर 2023 गुरुवार, स्कन्दमाता पूजा
20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार, कात्यायनी पूजा
21 अक्टूबर 2023 शनिवार: कालरात्रि पूजा
22 अक्टूबर 2023, रविवार , मां महागौरी की पूजा 
23 अक्टूबर 2023, सोमवार, मां सिद्धिदात्री की  पूजा 

 

 

 

 

Trending news