इन राशियों पर राहु की विशेष कृपा, मौज में कटती है जिंदगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2320752

इन राशियों पर राहु की विशेष कृपा, मौज में कटती है जिंदगी

Astrology : मायावी ग्रह राहु इन राशियों को भाग्यशाली बना देता है और कठिन से कठिन परिस्थितियों में इन लोगों को सुख का अनुभव कराता है. चलिए बताते हैं राहु ग्रह की फेवरेट राशियों के बारे में जो राहु कृपा हमेशा पाती हैं.

 

 

Astrology Rahu favorite zodiac signs always gets blessings happiness and prosperity

Astrology : वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह का विशेष महत्व है और इसे छाया ग्रह माना जाता है. राहु एक राशि में 18 महीने तक रहता है और फिर अगली राशि में चला जाता है. आमतौर पर राहु को दर्द और दुःख से जोड़ा जाता है. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जिन्हे राहु कभी परेशान नहीं करता है.

मायावी ग्रह राहु इन राशियों को भाग्यशाली बना देता है और कठिन से कठिन परिस्थितियों में इन लोगों को सुख का अनुभव कराता है. चलिए बताते हैं राहु ग्रह की फेवरेट राशियों के बारे में जो राहु कृपा हमेशा पाती हैं.

सिंह
राहु की कृपा से सिंह राशि के जातकों को सारी सुख सुविधा मिलती है. अचानक धनलाभ के साथ ही सिंह राशि के लोगों को राहु कठिन हालात में भी सकारात्मक बनाए रखता है. राहु की दशाओं में इस राशि के जातकों की खूब उन्नति होती है. सभी सुख सुविधाओं से भरा जीवन सिंह राशि के जातकों का हो जाता है.

वृश्चिक
राहु की कृपा से वृश्चिक राशि के जातकों को करियर में फायदा मिलता है. ये ही नहीं बिजनेस करने वाले जातकों को राहु की कृपा से कई बड़ी डील हाथ लग जाती है. राहु ग्रह वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक लाभ देते हैं और सफलता की ऊंची उड़ान पर लेकर जाते हैं.

ये भी पढ़ें : 
Zodiac Sign : वो राशियां जो खुद के बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं और जरूरत पर दोस्त भी बना लेती है

शुक्रवार को घर पर ऐसे करे श्रीयंत्र की स्थापना, कभी नहीं होगी धन दौलत की कमी

राहु के उपाय
प्रतिदिन एक माला 'ॐ रां राहवे नमः' का जाप करें.
दुर्गा चालीसा का पाठ करने से लोगों के जीवन में शुभ परिणाम आएंगे.
नियमित रूप से पक्षियों को बाजरा खिलाएं.
नियमित रूप से सप्तधान्य का दान करें.
एक काले कपड़े में एक नारियल और ग्यारह साबूत बादाम बांध लें। फिर इसे पानी के ऊपर प्रवाहित कर दें.
शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से लोगों के जीवन में शुभ परिणाम आ सकते हैं.
अपने निवास के दक्षिण-पश्चिम कोने में पीले फूल लगाएं.

 

Trending news