Astrology : जयंती योग में मनायी जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी वैदिक ज्योतिष के हिसाब से भी बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है. जन्माष्टमी शुभ भाद्रपद माह के 'कृष्ण पक्ष' की 'अष्टमी' तिथि को मनाई जाती है. ये महीना भगवान गणेश और भगवान विष्णु की पूजा और भक्ति को समर्पित है. साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी भी इसी माह होने से इन तीन राशियों पर भगवान कृष्ण के साथ ही भगवान गणेश के आशीर्वाद की वर्षा भी होगी.
Trending Photos
Astrology : जयंती योग में मनायी जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी वैदिक ज्योतिष के हिसाब से भी बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है. जन्माष्टमी शुभ भाद्रपद माह के 'कृष्ण पक्ष' की 'अष्टमी' तिथि को मनाई जाती है. ये महीना भगवान गणेश और भगवान विष्णु की पूजा और भक्ति को समर्पित है. साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी भी इसी माह होने से इन तीन राशियों पर भगवान कृष्ण के साथ ही भगवान गणेश के आशीर्वाद की वर्षा भी होगी.
चलिए बताते हैं वो कौन सी भाग्यशाली राशियां है, जिन्हे ये आशीर्वाद मिलेगा.
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को श्री कृष्ण की असीम कृपा मिलेगी.
श्री कृष्ण भी इसी राशि के माने जाते हैं ऐसे में ये समय आपके लिए शुभ रहेगा.
लंबे समय से चली आ रही बीमारियाँ दूर हो जाती हैं और स्वास्थ्य उत्तम हो जाएगा.
नकारात्मकताओं और बुरे लोगों पर विजय प्राप्त करेंगे.
लड्डू गोपाल उन्हें हर काम में सफलता देंगे.
आपको धन, वृद्धि, सफलता, समृद्धि, स्वास्थ्य और बुद्धि का आशीर्वाद मिलेगा.
कर्क
कर्क राशि के जातकों पर इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की विशेष कृपा होगी.
कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहने के साथ-साथ सभी इच्छाएं, आकांक्षाएं और इच्छाएं पूरी होंगी.
जातकों को मृत्यु के बाद मोक्ष (निर्वाण) का परम वरदान भी मिलेगा.
जातकों को राधा-कृष्ण के संयुक्त रूप की पूजा करनी चाहिए.
सिंह
सिंह राशि वाले लोगों की तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं.
बाल गोपाल जातकों के सभी अच्छे प्रयासों में सफलता का आशीर्वाद देंगे.
सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी.
सेहत में सुधार होगा और मन भी खुश रहेगा.
मानसिक शांति रहने से आपकी परेशानी दूर होगी.