178 साल बाद सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्या राशि में होंगे दो बड़े ग्रह जानें प्रभाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1911190

178 साल बाद सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्या राशि में होंगे दो बड़े ग्रह जानें प्रभाव

Astrology : 14 अक्टूबर 2023 को सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya)के दिन ही साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023)लग रहा है. नवरात्रि से ठीक पहले लग रहा ये ग्रहण कुछ राशियों के घर खुशियां लाना वाला है.

178 साल बाद सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्या राशि में होंगे दो बड़े ग्रह जानें प्रभाव

Astrology : 14 अक्टूबर 2023 को सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya)के दिन ही साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023)लग रहा है. नवरात्रि से ठीक पहले लग रहा ये ग्रहण कुछ राशियों के घर खुशियां लाना वाला है.

इससे पहले साल 1845 में ये सुखद संयोग बना था जब सूर्य ग्रहण और सर्व पितृ अमावस्या एक साथ आए थे. इस दुर्लभ संयोग के समय कन्या राशि में बुध और सूर्य भी होंगे और बुधादित्य योग का निर्माण हो जाएगा. साथ शनिवार का दिन होने के चलते इस दिन को शनि अमावस्या कहा जाएगा, जिसमें पितरों का श्राद्ध करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इन शुभ और दुर्लभ संयोगों का फायदा जिन तीन राशियों को होना है, वो ये हैं-

मिथुन राशि
इस समय आपको रुका धन मिल सकता है.
जिंदगी में कई सुखद अनुभवों के लिए तैयार रहें.
आपके काम को ऑफिस में सराहा जाएगा.
कोई बड़ी जिम्मेदारी आप पर आ सकती है.
परिवार के साथ बेहतरीन समय बीत सकता है.

मकर राशि 
आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और लाभ मिलेगा.
लंबे वक्त से रूका काम शुरू हो सकता है.
पैसों की तंगी से छुटकारा मिल सकता है.
बिजनेस में फायदा मिल सकता है.
निवेश से फायदा पहुंचेगा.

तुला राशि 
सूर्य ग्रहण आपकी किस्मत चमकाने आ रहा है.
समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
बिजनेस में भारी सफलता मिलेगी.
कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है.
आय के नए साधन मिलेंगे.
संपत्ति से जुड़े मामलों में फायदा होगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news