Astrology : आजकल कोई भी काला धागा पहने आपको दिख जाएगा. हो सकता है आपके आसपास ही कोई बैठा हो जिसने काला धागा पहना हो. आम मान्यता है कि ये बुरी नजर से रक्षा करता है. कुछ लोग महज फैशन के चलते काला धागा पहन लेते हैं. लेकिन ये गलती आप पर भारी पड़ सकती है.
Trending Photos
Astrology : आजकल कोई भी काला धागा पहने आपको दिख जाएगा. हो सकता है आपके आसपास ही कोई बैठा हो जिसने काला धागा पहना हो. आम मान्यता है कि ये बुरी नजर से रक्षा करता है. कुछ लोग महज फैशन के चलते काला धागा पहन लेते हैं. लेकिन ये गलती आप पर भारी पड़ सकती है.
अक्सर आपने दिखा होगा बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहना दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काला धाना सबके लिए शुभ परिणाम नहीं लाता है. कुछ विशेष राशियों के जातकों के काला धागा पहननें पर गंभीर और नकारात्मक परिणाम तक झेलन पड़ सकते हैं. Garuda Purana: ससुराल में भाग्य साथ लेकर आती हैं ऐसी स्त्री
यहां ये ध्यान रखें कि वृश्चिक और मेष राशिवालों के लिए काला धागा बिल्कुल सही नहीं रहेगा. इन दो राशियों के लोगों के लिए काला धागा अशुभ साबित हो सकता है. वृश्चिक और मेष दोनों ही राशियों के स्वामी ग्रह हैं मंगल जिनका शुभ रंग लाल है.
मान्यता है कि मंगल को काला रंग पसंद नहीं है. ऐसे में अगर मेष या वृश्चिक राशि वाले काला रंग उपयोग में लाते हैं तो फिर इसके अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं. अनजाने में अगर इन दोनों राशियों के लोगों ने काला धागा पहन भी लिया तो फिर धनहानि, मानहानि और सेहत में परेशानी की समस्या जीवन में बनी रहेगी. नए साल में इन राशियों पर शनिदेव की कृपा दृष्टि, दिन दुगुनी रात चौगुनी होगी तरक्की
इधर इन दो राशियों के अलावा सभी राशियों के लोग काला धागा पहन सकते हैं. लेकिन याद रखें इसे पहनने के भी कुछ नियम कायदें है. कालाधागा शनिवार के दिन पहना जाना चाहिए. जिस हाथ में काला धागा बांधा हो वहां दूसरे किसी और रंग का धागा नहीं बांधे(कलावा भी नहीं)
देवउठनी एकादशी 2023 कब है और क्या है तुलसी विवाह की तिथि
इसके अलावा हाथ या पैर के अलावा काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्यद्वार पर भी बांधा जा सकता है. साथ ही पुरानी बीमारी या फिर बार बार बीमारी से परेशान हैं तो हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगा काला धागा गले में पहननें से फायदा होगा.
(डिस्क्लेमर: ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है)