Vinayak Chaturthi 2022: साल की आखिरी विनायक चतुर्थी पर इन मंत्रों के जप से होगी मनोकामना पूरी
Advertisement

Vinayak Chaturthi 2022: साल की आखिरी विनायक चतुर्थी पर इन मंत्रों के जप से होगी मनोकामना पूरी

Vinayak Chaturthi 2022 : आज 2022 साल की आखिरी गणेश चतुर्थी है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा-व्रत और विशेष मंत्र के जप से हर मनोकामना पूरी होती है.

Vinayak Chaturthi 2022: साल की आखिरी विनायक चतुर्थी पर इन मंत्रों के जप से होगी मनोकामना पूरी

Vinayak Chaturthi 2022 : आज 2022 साल की आखिरी गणेश चतुर्थी है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा-व्रत और विशेष मंत्र के जप से हर मनोकामना पूरी होती है.

शुभ मुहूर्त
सुबह 4:51 से शुरु होकर मंगलवार यानी 27 दिसंबर 2022 को सुबह 1:37 पर तक

श्री गणेश की पूजा को हिंदू धर्म में विशेष स्थान मिला हुआ है.किसी भी शुभ कार्य से पहले श्री गणेश की आराधना का विधान है. हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की आराधना और व्रत किया जाता है और पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है,

आज के दिन कुछ विशेष मंत्रों के उच्चारण और सरल उपायों से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है. आज श्री गणेश की आराधना के साथ पूरे दिन भर इन मंत्रों का जप करें.Budh Retrograde 2022: वक्री बुध का धनु राशि में प्रवेश, नए साल में इन राशियों के लिए मुसीबत
गजाननं भूतगणादिसेवितं, कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्

सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम्
सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम्

वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा

नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं
गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च

भगवान गणेश गायत्री मंत्र
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्

विनायक चतुर्थी पर उपाय( Vinayak Chaturthi Upay)
अगर काम बनते बनते बिगड़ रहे हैं. तो फिर आज विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को हरे रंग के वस्त्र अर्पित करें साथ ही 5 लौंग और 5 इलायची अपनी मनोकामना मन में दोहराते हुए भगवान गणेश के चरणों में अर्पित कर दें.
आज के दिन घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए भगवान गणेश को फूलों की माला अर्पित करें और फिर उस माला को अपने घर के मेन गेट पर लगा दें. 
भगवान गणेश को मोदक और दूर्वा आर्पित करना ना भूले. ये श्री गणेश की विशेषकर पसंद है. ऐसा करने पर भगवान गणेश प्रसन्न होकर  सुख-समृद्धि, धन-वैभव का आशीर्वाद देते हैं. Horoscope 26 December : वृषभ-मिथुन और कन्या के लिए ऑफिस में प्रमोशन के चांस, कुंभ और मीन को होगी बेचैनी

 

Trending news