पूर्व कैबिनेट मंत्री व किसान नेता महिपाल मदेरणा की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
Advertisement

पूर्व कैबिनेट मंत्री व किसान नेता महिपाल मदेरणा की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख स्व. महिपाल मदेरणा की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव चाडी चौतीना श्रीलक्ष्मणनगर में सोमवार को मनाई गई.

पूर्व कैबिनेट मंत्री व किसान नेता महिपाल मदेरणा की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

जोधपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख स्व. महिपाल मदेरणा की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव चाडी चौतीना श्रीलक्ष्मणनगर में सोमवार को मनाई गई. इस अवसर पर क्षेत्र सहित जिले व प्रदेश भर से आए जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, समर्थकों व किसानों एवं युवाओं ने दिवंगत किसान नेता महिपाल मदेरणा को श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा में जोधपुर जिला प्रमुख लीला मदेरणा, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, रूबल मदेरणा ने प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सभी पंचायत समितियों प्रधान, उप प्रधान, सरपंचगण, किसान, युवा ग्रामीणों व महिलाओं सहित अन्य संगठनों के नेता सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते रहे. पूर्व मंत्री मदेरणा की बहिन रतन मिर्धा के निधन पर भी शोक सभा में पहुंचकर ढांढस परिवार को बंधाया.

इस दौरान लोहावट प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश विश्नोई, आऊ प्रधान प्रतिनिधि गनी मोहम्मद, बापिणी प्रधान बस्तीराम, बावडी पूर्व प्रधान समूदेवी गोरछिया, पूर्व सरपंच नारायण मायला, जगदीश पुनिया, पूर्व सरपंच मूलाराम जाणी, पूर्व सरपंच रामचन्द्र मदेरणा, रामनिवास मदेरणा, व्यवस्थापक सुखराम बिश्नोई, अर्जुनराम विश्नोई, जोड़ सरपंच महबूब खान, चौधरी धर्माराम गोरछिया, उम्मेदाराम मदेरणा,

पंचायत समिति सदस्य बगड़ावतराम विश्नोई, रमेश चैनाणी, विकास अधिकारी हनुमानाराम चौधरी, सरपंच राजाराम विश्नोई, ओसियां सरपंच संघ निम्बाराम गोदारा, बीरबल भाकर, भानुप्रकाश खोत, नर्सिग ऑफिसर हमीरसिंह चौधरी, अध्यक्ष जेठाराम खिलेरी, प्रदीप हुडा, करनाराम तरड, पृथ्वीराज विश्नोई, मोहनराम सियाग, लेखराम जोधाणी, चुनीलाल मदेरणा, धर्माराम सियोल, उर्जाराम गोरछिया, हीराराम गोरछिया, पूनाराम प्रजापत, भूराराम मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

जिला प्रमुख के छलके आंसू
पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद कर पुष्प अर्पित करते समय जिला प्रमुख लीला मदेरणा ने श्रद्धांजलि दी तो उनकी आंसू से आंख भर आई. श्रद्धांजलि अर्पित हुए किसानों व युवाओं ने महिपाल मदेरणा अमर रहे व परसाराम मदेरणा अमर रहे नारे लगाए.

Trending news