सरदारपुरा: रेलवे चलाएगा हर पटरी-साफ सुथरी अभियान, पटरियों पर कचरा न फेंकने की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389629

सरदारपुरा: रेलवे चलाएगा हर पटरी-साफ सुथरी अभियान, पटरियों पर कचरा न फेंकने की अपील

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और रेलवे के संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न रेल खंडों पर ट्रेकों और क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां हर पटरी - साफ सुथरी अभियान की व्यापक शुरुआत की जाएगी.

सरदारपुरा: रेलवे चलाएगा हर पटरी-साफ सुथरी अभियान, पटरियों पर कचरा न फेंकने की अपील

Sardarpura: रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्ती उद्धेश्य से रेलवे द्वारा हर पटरी-साफ सुथरी अभियान चलाया जाएगा. 

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और रेलवे के संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न रेल खंडों पर ट्रेकों और क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां हर पटरी - साफ सुथरी अभियान की व्यापक शुरुआत की जाएगी तथा इस दौरान रेल और आम नागरिकों को रेल क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के उपाय किए जाएंगे.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में अनोखी चोरी को सुन आप भी हो जायेगें हैरान, रुपये-जेवर नहीं चोर चुरा ले गए लाखों की मिट्टी

 

पांडेय ने बताया कि रेल पटरियों के आसपास कचरा और खाद्य वस्तुएं फैंकने से जानवर पटरियों के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ जाते है. अभियान के दौरान रेल यात्रियों को इस संबंध में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा कि वे रेलवे स्टेशनों के साथ साथ रेल पटरियों को भी स्वच्छ रखने में रेलवे की मदद करें.

स्थानीय संस्थाओं का लेंगे सहयोग
प्रारंभ होने वाले हर पटरी-साफ सुथरी अभियान के तहत रेलवे राज्य सरकार और उसके स्थानीय निकायों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न युवा संघों को अभियान को व्यापक रूप से चलाने के लिए अपने साथ जोड़ेगा.

डीआरएम की मार्मिक अपील
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने रेल और आम यात्रियों से विशेषकर रेल पटरियां स्वच्छ बनाने में रेलवे की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि इससे मौन मूक जानवरों की रक्षा करने के रेलवे के प्रयासों को संबल मिलेगा.

यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई

यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन

 

यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों

 

Trending news