लूणी: विश्व युवा कौशल दिवस पर निकाली गई विकास जागरूकता प्रभातफेरी, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement

लूणी: विश्व युवा कौशल दिवस पर निकाली गई विकास जागरूकता प्रभातफेरी, ये लोग रहे मौजूद

हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर झालामंड में विश्व युवा कौशल दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज कौशल विकास जागरूकता प्रभात फेरी झालामंड क्षेत्र में निकाली गई.

विश्व युवा कौशल दिवस पर निकाली गई विकास जागरूकता प्रभातफेरी

Luni: पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत झालामंड में राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम के तत्वावधान में चल रहे हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर झालामंड में विश्व युवा कौशल दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज कौशल विकास जागरूकता प्रभात फेरी झालामंड क्षेत्र में निकाली गई.

यह भी पढ़ें- Luni: एम्स में हृदय की बाईपास सर्जरी के साथ दिमाग को खून ले जाने वाली नस का किया गया ऑपरेशन

इसी दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय झालामंड के छात्रों व स्थानीय निवासियों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई. वहीं केंद्र में संचालित और हार्स राइडिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा घोड़ों की विभिन्न प्रजातियों, राइडिंग टिप्स ,ग्रूमिंग टिप्स, राइडिंग उपकरण और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम के दौरान ऐस्ट्रिया हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक कमल रामावत, केंद्र प्रबंधक मोहम्मद शादाब, सहायक प्रबंधक निंबा सिंह राठौड़, प्रशिक्षक प्रकाश गोयल, राजेंद्र सिंह, दुर्जन सिंह, नखत सिंह, खुशाल सिंह, उगम सिंह, तरुण पाठक, भैराराम सुथार, प्रेम सुथार, सुमेर सिंह और केंद्र के समस्त शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन सुमेर बोरावट ने किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह कुंपावत द्वारा धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया.

Reporter: Kishore Roy

Trending news