Bilara: 35 से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांटेड को स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा
पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिये विशेष अभियान के तहत थाना पीपाड शहर की टीम की ओर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी से 3 ग्राम स्मैक जब्त कर गिरफ्तार किया है.
Written ByArun Harsh|Last Updated: Sep 18, 2022, 10:23 PM IST
Bilara: जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिये विशेष अभियान के तहत थाना पीपाड शहर की टीम की ओर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी से 3 ग्राम स्मैक जब्त कर गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकडं अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए योजना बनाई गई थी.
अति. पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार और वृताधिकारी वृत बिलाडा भुपेन्द्रसिह के निर्देशन मे थानाधिकारी प्रेमदान रतनू निरीक्षक पुलिस पुलिस थाना पीपाड़ शहर द्वारा मुखबिर की इतला पर कार्यवाही करते हुए कस्बा पीपाड शहर में श्रवण उर्फ सुनिल निवासी वार्ड न 01 साखलो का बेरा पीपाड शहर के कब्जे से 3 ग्राम स्मैक जब्त की गई. मुल्जिम श्रवण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया. प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पीएस बिलाडा द्वारा किया जा रहा हैं.
उक्त हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विभिन्न थानो में 35 से ज्यादा चोरी/नकबजनी और मादक पदार्थ के विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिये मुख्य भूमिका निभाने वाले निपु प्रेमदान रतनु, केवलराम सउनि, भागीरथ हैड कानि., अमरचन्द्र हैड कानि, बुद्विप्रकाश कानि. (मुख्य भुमिका), रामप्रकाश कानि. और अशोक कानि की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिये विशेष अभियान के तहत थाना पीपाड शहर की टीम की ओर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी से 3 ग्राम स्मैक जब्त कर गिरफ्तार किया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.