शेरगढ़: तीसरे चरण का बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1255061

शेरगढ़: तीसरे चरण का बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ

जोधपुर जिले के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शेरगढ़ और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया. 

शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय चरण का शुभारंभ.

Shergarh: जोधपुर जिले के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शेरगढ़ और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया. शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का तृतीय चरण शेरगढ़ क्षेत्र के चाबा गांव में शहीद दमाराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हुआ.

 प्रशिक्षण का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं शिविर प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर किया. शेखावत ने कहा कि तृतीय चरण प्रशिक्षण 16 जुलाई तक चलेगा जिसमें ब्लॉक के 132 संभागों को आमंत्रित किया इसमें से प्रथम दिवस 123 संभागी उपस्थित रहे. प्रातः11:00 बजे से राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित वर्चुअल ऑनलाइन प्रसारण में सभी संभागीयो ने भाग लिया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव द्वारा लर्निंग लोस व लर्निंग गेप , लर्निंग लॉस रिकवरी,ब्रिज कोर्स कार्यपुस्तिका आदि के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की.

प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा को खेल खेल में सुलभ बनाकर पढ़ाने पर जोर दिया गया है.सभी संभागियों को शिविरों के दौरान प्राप्त अनुभवो को कक्षा कक्ष में बच्चों के साथ साझा करके उनके सर्वांगीण विकास के आयाम स्थापित करने का आह्वान किया गया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: आने वाले दिनों में राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इस दौरान एसआरजी दिलीप कुमार मीणा और केआरपी राजेश कुमार (चाबा) ,अशोक विश्नोई ,शैतान सिंह जोधा,महेंद्र , जितेंद्र सिंह,और अनूप जोशी ,जसवंत सिंह उपस्थित रहे.एसआरजी दिलीप कुमार मीणा ने बताया की प्रथम दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,लर्निंग लॉस और लर्निंग रिकवरी आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Trending news