कांग्रेस के युवा नेता महेश व्यास द्वारा कोरोना काल से पहले 1300 यूनिट तक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने का भी मानव सेवार्थ कार्य का कीर्तिमान अपनी युवा टीम के नाम दर्ज करवाया हुआ है, जो जोधपुर जिले में अबतक का सर्वाधिक रक्तदान माना जा रहा है.
Trending Photos
Phalodi: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत के जन्मदिन अवसर पर फलोदी में टीम महेश व्यास के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई. इसके चलते फलोदी, बाप और घंटियाली तहसील क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा रक्तदाताओं ने फलोदी के हायर सेकंडरी स्कूल में 532 यूनिट रक्तदान किया.
भीषण गर्मी के दौरान राजस्थान पूरे में सार्वधिक रक्तदान का किर्तिमान स्थापित करने वाली टीम महेश व्यास द्वारा मानव सेवार्थ कार्य के इस यज्ञ में आहुतियां दी गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिन अवसर पर शहर के राजकीय सीनियर हायर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व सूचना के आधार पर उपखंड क्षेत्र के गांव-गांव से युवाओं का हूजूम रक्तदान करने उमड़ पड़ा, जिसके चलते युवा बड़ी संख्या अलग-अलग टीमों के रूप में सबके सामने देखे जा रहे थे. ये रक्तदान इस भीषण गर्मी के चलते राजस्थान पूरे में सार्वधिक माना जा रहा है, जो देर शाम 4 बजे शुरू किया जाना था लेकिन युवा रक्त दाताओं की उत्सुकता के चलते दोपहर दो बजे ही शिविर की शुरुआत करनी पड़ी जो देर रात दस बजे तक जारी रहा.
जिले में अबतक का सर्वाधिक रक्तदान
गौरतलब है कि कांग्रेस के युवा नेता महेश व्यास द्वारा कोरोना काल से पहले 1300 यूनिट तक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने का भी मानव सेवार्थ कार्य का कीर्तिमान अपनी युवा टीम के नाम दर्ज करवाया हुआ है, जो जोधपुर जिले में अबतक का सर्वाधिक रक्तदान माना जा रहा है. रक्तदान शिविर में शाम छः बजे RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से फलोदी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तो वही टीम महेश व्यास द्वारा वैभव गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई.
ये लोग रहे उपस्थित
रक्तदान शिविर के दौरान एसडीएम डॉ अर्चना, पुलिस थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया, फलोदी नगरपालिका अध्यक्ष पन्नालाल पहलवान, पूर्व प्रधान माणक मेघवाल, बाप कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महबूब खान सहित पार्टी के कार्यकर्त्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.
यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें