जोधपुर: सोशल मीडिया पर 'देचू' नाम से अपनी पहचान बनाने वाले निक्कू का वीडियो देख लोग हुए हैरान, रातों-रात बन गए स्टार..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285018

जोधपुर: सोशल मीडिया पर 'देचू' नाम से अपनी पहचान बनाने वाले निक्कू का वीडियो देख लोग हुए हैरान, रातों-रात बन गए स्टार..

राजस्थान के जोधपुर जिले के देचू निवासी नखत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी पहचान बना ली हैं कि लोग उसे 'राजस्थान का रॉयल खेंडूर' भी कहने लगे हैं. 

निक्कू का वीडियो देख लोग हुए हैरान

Lohawat: इंस्टाग्राम पर निक्कू के अकाउंट का नाम nikku_banna_th_dechu है. अपने बायो में एक्टर लिखा है. बता दें कि देवासी अपने फैंस के बीच रॉयल खेंडूर के नाम से भी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर निक्कू के 519k के आस-पास फॉलोवर हैं. आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल पॉपुलर होने के लिए कर रहा है. साथ ही कुछ लोग सफल हो जाते हैं, तो कुछ लोग नहीं हो पाते हैं. 

यह भी पढे़ं- सतीश पूनिया लोहावट दौरे पर, अतिवृष्टि के भारी नुकसान का लिया जायजा

वहीं, राजस्थान के जोधपुर जिले के देचू निवासी नखत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी पहचान बना ली हैं कि लोग उसे 'राजस्थान का रॉयल खेंडूर' भी कहने लगे हैं. आजकल सोशल मीडिया में निक्कू बन्ना छाए हुए हैं, हो सकता है कि कई लोग न भी जानते हों, लेकिन अगर आप एक बार इनकी एक्टिंग देख लेंगे, तो खुद ही इनके फैन हो जाएंगे और बार-बार इनके सोशल अकाउंट पर जाना पसंद करने लगेंगे. 

चाइनीज एप टिक-टॉक से अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत करने वाले राठौड़ का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के देचू गांव में हुआ है. वीडियो क्रिएटर के तौर पर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले निक्कू का पूरा नाम नखत सिंह राठौड़ है और वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सोशल मीडिया तो हर कोई यूज करता है, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल कर अपनी पहचानी बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. नखत सिंह ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है.

नखत सिंह की 2015 में शादी हुई थी और 2016 में पिता की मृत्यु हो गई. उसके बाद 2016 में 12वीं कक्षा पास की, फिर मजदूरी के लिए मुंबई चले गए. वहां उन्हें ₹3000 मजदूरी देते थे. उसके बाद मजदूरी को लेकर अहमदाबाद चले गए, फिर सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों से प्रेरित होकर साल 2019 में अपना पहला वीडियो चाइनीज एप टिक-टॉक पर बनाया. 

वह वीडियो चंद दिनों में इतना ज्यादा वायरल हो गया कि उस पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज आए. यह देखकर निक्कू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने हर रोज नए-नए वीडियोज बनाना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम 'nikku_banna_th_dechu' है. अपने बायो में रॉयल खेंडूर लिखा है. बता दें कि निक्कू अपने फैंस के बीच 'रॉयल खेंडूर' के नाम से भी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर निक्कू के 519k फॉलोवर हैं. निक्कू ने राजस्थानी संस्कृति को लेकर मारवाड़ी गाने भी पेश किया है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी बड़ी संख्या में वियुज आए हैं.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news