Jodhpur: सुल्तान सिंह स्टेडियम में हुआ राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का 63 वां दीक्षांत परेड, आईजी विकास कुमार रहे मुख्य अतिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2488068

Jodhpur: सुल्तान सिंह स्टेडियम में हुआ राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का 63 वां दीक्षांत परेड, आईजी विकास कुमार रहे मुख्य अतिथि

Jodhpur News: आज शुक्रवार 25 अक्टूबर को जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का 63 वां दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ. इसमें जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. 

Jodhpur: सुल्तान सिंह स्टेडियम में हुआ राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का 63 वां दीक्षांत परेड, आईजी विकास कुमार रहे मुख्य अतिथि
Jodhpur News: आज शुक्रवार 25 अक्टूबर को जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का 63 वां दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ. इसमें जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दीक्षांत परेड समारोह में आरपीटीसी जोधपुर के प्लाटून कमांडर बैच संख्या 33 की 5 महिला व 6 पुरुष और रिक्रूटमेंट में बैच संख्या 87 की 34 महिलाएं 147 पुरुषों के साथ कुल 180 जवान पास आउट हुए. इस दीक्षांत परेड को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास कुमार ने कहा कि आरटीसी के सभी प्रशिक्षक को कठिन मेहनत के द्वारा प्रशिक्षित किया है. इसके लिए उन सभी आउटडोर एवं इंडोर प्रशिक्षक को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. 
 
उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस कार्यप्रणाली भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, मानवाधिकार सूक्ष्म कौशल एवं आउटडोर विषय में पीटी परेड एवं हथियारों की जानकारी एवं फायरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया.
इस प्रकार इस संस्थान द्वारा आपको पुलिस की सेवा हेतु पूर्ण रूप से तैयार किया गया और अब आप प्रशिक्षित होकर अपनी-अपनी यूनिटों में जाएंगे. राजस्थान पुलिस का इतिहास शौर्य पूर्ण एवं गौरव पूर्व रहा है. इसके लिए अपनी ड्यूटी को लगन मेहनत एवं निष्ठा के साथ अंजाम देना है. मैं आशा करता हूं कि आप न सिर्फ मेरे बल्कि यहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों एवं पूरे राजस्थान की जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे और राजस्थान पुलिस का नाम एवं स्तर ऊंचा बनाए रखेंगे. 
 
उन्होंने आगे कहा कि आप अपने सेवा काल में सदा ही याद रखें कि आम जन को पुलिस थाना और चौकी भ्रमण करने में किसी भी तरह का डर ना लगे और उसे विश्वास हो कि पुलिस सदैव उसकी मदद के लिए तत्पर है. साथ में अपराधी में पुलिस का डर हो इसके लिए अपनी वर्दी का और कर्म का भरपूर इस्तेमाल करें. समस्त मानवीय गुणों को रखते हुए यदि हम सब मिलकर काम करेंगे तभी हम अपने राजस्थान पुलिस के हृदय वाक्य अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास को सार्थक कर पाएंगे. आज से आपकी वर्दी ही आपका धर्म एवं आपकी जाति है. जिस दिन हमारे कर्तव्य के बीच यदि हमारा धर्म और जाति आने लगेगी उस दिन हम अपने पद से भ्रष्ट हो जाएंगे. 
 

Trending news