जरूरी सूचना: यात्रीगण कृप्या ध्यान दे! 22 फरवरी तक इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, पढ़ें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2094450

जरूरी सूचना: यात्रीगण कृप्या ध्यान दे! 22 फरवरी तक इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, पढ़ें पूरी डिटेल

Indian Railway News: फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेलखंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण जोधपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. 

 Indian Railway News

 Indian Railway News: फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेलखंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते फरवरी माह में जोधपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.  यात्री सुविधा देखते हुए रेल प्रशासन ने इस अवधि में ट्रेनें रद्द नहीं करने का निर्णय किया है.

जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि,  रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतिम चरण में नावां सिटी-कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच 24 किमी रेल मार्ग पर प्री और नॉन इंटरलॉकिंग  का काम  8 से 21 फरवरी तक चलेगा, इससे जोधपुर मंडल की कुछ ट्रेनों का संचालन इस अवधि में प्रभावित रहेगा.

इस कार्य के बाद राइकाबाग से फुलेरा रेल लाइन दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा.आवागमन में ट्रेनें समय पर संचालित होगी व क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं. इससे ट्रेनों के चलाने के समय में भी कमी आने से जोधपुर और जयपुर स्टेशनों के बीच की दूरी कम होगी.

आंशिक रद्द ट्रेन

गाड़ी संख्या 14813/14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 20 फरवरी तक जोधपुर से कोटा के बीच 17 ट्रिप आंशिक रद्द रहेगी.

ये बदले मार्ग से चलेगी

गाड़ी संख्या 14854/53,14864/ 63,14866/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 6 से 22 फरवरी और वाराणसी सिटी से 22 फरवरी तक 16 ट्रिप आवागमन में लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलेगी.

गाड़ी संख्या 22673/74 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस साप्ताहिक भगत की कोठी से 15 व 22 फरवरी और मन्नारगुड़ी से 12 व 19 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना- रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर के रास्ते चलेगी.

गाड़ी संख्या ट्रेन 14661/62 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस बाड़मेर से 15 से 22 फरवरी तक व जम्मूतवी से 13 से 20 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी.

गाड़ी संख्या 14087/88 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 14 से 21 फरवरी व जैसलमेर से 15 से 22 फरवरी तक 8 ट्रिप आवागमन में रेवाड़ी-लोहारू-चूरू-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते चलेगी.

गाड़ी संख्या 12463/64 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साप्ताहिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 व 21 फरवरी व जोधपुर से 15 व 22 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-चूरू-लोहारू के रास्ते चलेगी.

Trending news