Trending Photos
जोधपुर: प्रदेश में छात्र संघ चुनावो की घोषणा के बाद अब जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जेएनवीयू प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नियम विरुद्ध प्रवेश देकर प्रत्याक्षी विशेष को फायदा पहुँचने का आरोप लगाया है.
एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने पीजी विधि विभाग में डिप्लोमा लेबर लॉ में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अगस्त होने के बावजूद पहले प्रवेश की सूची जारी करने पर कड़ी आपत्ति की हैं. इसको लेकर आज एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
छात्र नेताओं का आरोप हैं कि प्रशासन ने प्रत्याक्षी विशेष को फायदा पहुचाने की नीयत से यह घोटाला किया हैं, यह कोई व्यक्ति विशेष का विरोध नही है, यह एक घोटाला है . इसकी जांच होनी चाहिए,जब तक इस मामले में जेएनवीयू प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नही करता तब तक एबीवीपी इसका विरोध करेगा. एबीवीपी ने जारी प्रवेश सूची को निरस्त करने की मांग की हैं.
Reporter- Bhavani Bhatti
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें