बिलाड़ा पुलिस की सतर्कता एवं सजगता के कारण मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करो से घेराबंदी कर साढे तीन किलो अफीम का दूध बरामद कर गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Bilara: जोधपुर के बिलाड़ा पुलिस की सतर्कता एवं सजगता के कारण मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करो से घेराबंदी कर साढे तीन किलो अफीम का दूध बरामद कर गिरफ्तार किया.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों-वांछित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में खारिया मीठापुर गांव में हाई-वे पर एक लग्जरी कार और मोटरसाइकिल से साढे तीन किलोग्राम अफीम दूध जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिले के समस्त अधिकारीगण को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए थे.
इस पर अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील के.पंवार और वृताधिकारी वृत बिलाड़ा भूपेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशन में आज पुलिस थाना क्षेत्र बिलाड़ा में थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा बाबूलाल राणा नि.पु. मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ करने हेतु आसूचना एकत्रित कर मुखबीर आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हल्का क्षेत्र खारिया मीठापुर के पास हाईवे पर एक लग्जरी कार और मोटरसाईकिल से अवैध रूप से अफीम दुध के परिवहन की सूचना पर हाईवे पर नाकाबंदी की गई.
इस दौरान नाकाबंदी संदिग्ध लग्जरी कार जिसको चैक किया तो अंदर अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध मिला, जिस पर पुलिस थाना बिलाड़ा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मुलजिम चिम्बूसिंह और रामलाल को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया.
उक्त तस्कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा बाबूलाल राणा नि.पु. पवनकुमार सउनि., लोकेश कुमार हैका, रामाकिशन हैका, राकेश कानि., श्यामसिंह, दशरथसिंह, मनोजकुमार, नमोनारायण, हेमराज, विमलसिंह तथा चालक बाबूलाल की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Jahazpur: वार्ड नंबर 3 पार्षद पति की दबंगई, युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें