रैली पोस्ट ऑफिस के पास से शुरू होकर मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी और पुराने बाजार होते हुए सिंघाना थाना पहुंची, जहां थानाधिकारी भजनाराम को ज्ञापन सौंपा गया.
Trending Photos
Surajgarh: झुंझुनूं के सिंघाना कस्बे में रविवार को जालौर के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारों सजा और परिवारजनो को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर लोगों ने रैली निकाली. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. खुशीराम बड़गुर्जर के नेतृत्व में निकाली गई रैली पोस्ट ऑफिस के पास से शुरू होकर मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी और पुराने बाजार होते हुए सिंघाना थाना पहुंची, जहां थानाधिकारी भजनाराम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की एक अध्यापक द्वारा पिटाई कर दी थी, जिससे छात्र की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में समाज में रोष है. हत्या करने वाले अध्यापक के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा, छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता करने की मांग की.
इस मौके पर नरेश सोनी, किशोरी गोठवाल, राजेश राणा, जगमाल, डीपी सैनी, दीनदयाल जेदिया, रवि मीणा, राजेश मीणा, राजेश जैदिया, राधेश्याम पवार ,सुनील फिटकरी, सुमेर सिंह, रविंद्र रॉकी, लूणा राम, सुमेर गोठवाल, रफीक खान, यासीन, जीतू शर्मा, महेंद्र लुनिया, सीताराम, तरसेम मेहरिया, भोजराज मीणा, सुंदर बडगूजर, दीपक नायक, पवन अग्रवाल, चंदन सिंह, बिल्लू, अशोक मीणा और मैक्स मौजूद रहे.
Reporter- Sandeep Kedia
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है