Rajasthan Crime: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के बेटे वॉलीबॉल प्लेयर ने नाबालिग के साथ रेप किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: अश्लील फोटो खींचकर और शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी (जोड़िया तन किठाना हाल जयपुर निवासी)जतिन सिंह को झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जतिन सिंह भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके दर्शन सिंह के पुत्र हैं. युवती ने गत दिनों खिलाड़ी जतिन समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. युवती से पहली बार दुष्कर्म हुआ, उस समय वह नाबालिग थी. ऐसे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने मामले में आरोपी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जतिन सिंह को चिड़ावा से दस्तयाब किया. जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थी उस समय खिलाड़ी जतिन से जान-पहचान हुई. इसके कुछ दिन बाद 3 दिसंबर 2023 को जतिन उसके घर आया तथा अपनी बातों में उलझाकर सगाई करने की बात कही.
युवती के अनुसार जान-पहचान के बाद जतिन ने उनकी मर्जी के बिना अपनी गाड़ी में बैठाकर फोटो खींच ली जो कि बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोपी जतिन ने पीड़िता को धमकी देकर चिड़ावा में अपने मकान पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को बालिग होते ही उसकी शादी जतिन से करने का झांसा दिया. पीड़िता के मुताबिक अप्रैल 2024 में जतिन जयपुर में उसे अपने मामा के घर ले गया वहां पर जतिन, उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. वहां पर सभी ने पीड़िता को धमकाया जिसके बावजूद जतिन पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर दुष्कर्म करता रहा. साथ ही अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी देता था.
पीड़िता ने अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जतिन सिंह, उनके पिता पूर्व खिलाड़ी दर्शनसिंह, मंजू, अंकिता, अंशिका, लक्षित, प्रतिभा, मंजू देवी के खिलाफ रिपोर्ट दी.
आरोपी जतिनसिंह वॉलीबाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है. जतिन का पिता दर्शन सिंह भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं.
Reporter-Sandeep Kedia