नवलगढ़: इल्ली-कीड़े लगे चावलों से बन रहा था पोषाहार, जिम्मेदारों की वेतन कटौती के आदेश जारी
Advertisement

नवलगढ़: इल्ली-कीड़े लगे चावलों से बन रहा था पोषाहार, जिम्मेदारों की वेतन कटौती के आदेश जारी

नवलगढ़ ब्लॉक के गांव बुगाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लांबी जोहड़ी में जब जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका पहुंचे तो वहां अनेक अव्यवस्थाओं का आलम नजर आया. पोषाहार निरीक्षण के दौरान जब डीईओ ने चावल स्टॉक देखा तो दंग रह गए. 

नवलगढ़: इल्ली-कीड़े लगे चावलों से बन रहा था पोषाहार, जिम्मेदारों की वेतन कटौती के आदेश जारी

Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के नवलगढ़ की एक सरकारी स्कूल में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए दिए जाने वाले पोषाहार में ही इल्ली और कीड़े मिले हैं, जिस पर डीईओ एलीमेन्ट्री मनोज ढाका ने संस्था प्रधान और पोषाहार प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की है. 

नवलगढ़ ब्लॉक के गांव बुगाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लांबी जोहड़ी में जब जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका पहुंचे तो वहां अनेक अव्यवस्थाओं का आलम नजर आया. पोषाहार निरीक्षण के दौरान जब डीईओ ने चावल स्टॉक देखा तो दंग रह गए. 

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

साफ-सफाई के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
चावलों में बड़ी मात्रा में मिली इल्लियां और कीड़ों को देख डीईओ मनोज कुमार ढाका ने झल्लाते हुए संस्था प्रधान और पोषाहार प्रभारी को जमकर लताड़ लगाई. यहां तक की केस बुक पर भी मार्च के बाद से विद्यालय विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं मिले, जिस पर डीईओ ने एक्शन लेते हुए प्रधानाध्यापक चंदगीराम और पोषाहार प्रभारी शिक्षिका के एक दिन के वेतन कटौती के साथ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए. डीईओ ढाका ने शाला दर्पण पोर्टल रिकॉर्ड, बंद पड़े एबीएल कीट, गरिमा पेटी लगाने की भी नसीहत दी. इसके अलावा सिरस जोहड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया, जिसमें ग्रामीणों से वार्ता कर नामांकन बढ़ाने के रूप में प्रेरित किया तथा स्टाफ को पोषाहार संबंधी साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 

क्या बोले डीईओ ढाका 
डीईओ ढाका ने बताया कि पोषाहार संबंधी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एडीईओ एलिमेंट्री उम्मेदसिंह महला भी साथ मौजूद रहे.

Reporter- Sandeep Kedia

झुंझुनूं जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की

यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

 

Trending news