झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस पर मैराथन आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1208643

झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस पर मैराथन आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दुनिया भर में कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है.  यह कार्यक्रम पर्यावरण को बचाने के लिए किए जाते है. इसी कड़ी में झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई.  

 

मैराथन दौड़ आयोजित

Jhunjhunu: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दुनिया भर में कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है.  यह कार्यक्रम पर्यावरण को बचाने के लिए किए जाते है. इसी कड़ी में झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई.  

झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नेहरू युवा केंद्र संगठन और जिला प्रशासन की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन को ना केवल युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बल्कि खुद भी संभागियों के साथ तिरंगे हाथ में लेकर पांच किलोमीटर की मैराथन पूरी की.

यह भी पढ़ें : ईटों से भरा ट्रक पोल से टकराया, टूटी विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर में हुआ विस्फोट

इस मौके पर कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, डीएफओ आरके हुड्डा और प्रधान दिनेश सुंडा समेत अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने रवाना किया. पांच किलोमीटर की यह मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट से शुरू हुई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट के पास आकर ही संपन्न हुई. मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर ना केवल पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. बल्कि लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील भी की. 

Reporter: Sandeep Kedia 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news