Lok Sabha Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नई टीम का ऐलान, पूर्व सांसद संतोष अहलावत को मिली फिर से जगह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2137586

Lok Sabha Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नई टीम का ऐलान, पूर्व सांसद संतोष अहलावत को मिली फिर से जगह

Lok Sabha Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए अपनी नई टीम का गठन किया है. संतोष अहलावत को एक बार प्रमोशन करते हुए उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.

Lok Sabha Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नई टीम का ऐलान, पूर्व सांसद संतोष अहलावत को मिली फिर से जगह

Lok Sabha Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए अपनी नई टीम का गठन किया है.

जिसमें झुंझुनूं की पूर्व सांसद एवं निवर्तमान कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही संतोष अहलावत को एक बार फिर ना केवल जगह दी गई है, बल्कि संतोष अहलावत का प्रमोशन करते हुए उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.

पहले दिया कुमारी कार्यकारिणी में प्रदेश महामंत्री के दायित्व को निभा रही थी, लेकिन उनके उप मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उनकी जगह संतोष अहलावत को जगह दी गई है.

संतोष अहलावत, चौथी बार प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान ले पाई है. इससे पहले वह तीन बार प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुकी है. अहलावत के संगठनात्मक कार्यों और क्षमताओं को देखते हुए उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. अहलावत की घोषणा के बाद झुंझुनूं में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें- गहलोत का दर्द आ रहा है बाहर,पार्टी ने गहलोत से कर लिया किनारा- संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल

भाजपा नेता और कार्यकर्ता सुबह से अहलावत को बधाई दे रहे है. इस मौके पर अहलावत ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है. वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगी. फिलहाल हमारे सामने 25 की 25 लोकसभा सीटें जीतकर तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

राजस्थान ने यह संकल्प लिया है कि ना केवल हम 25 सीटें जीतेंगे, बल्कि हर सीट का जीत का अंतर पांच लाख से ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि विकास की गारंटी, हर वर्ग को साथ लेकर चलने की गारंटी सिर्फ नरेंद्र मोदी ही दे सकते है.

Trending news