Jhunjhunu Latest News: झुंझुनूं के सूरजगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक ठग ने RSRDC में टोल टेंडर के नाम पर 30 लाख रुपये हड़प लिए और वारदात को अंजाम दिया.
Trending Photos
Surajgarh, Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के सूरजगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के सूरजगढ़ निवासी एक युवक ने RSRDC में टोल टेंडर के नाम पर 30 लाख रुपये के करीब की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया.
ठगी की वारदात में आरोपी ने ना केवल सीनियर RAS निमिषा गुप्ता के फर्जी डिजीटल साइन तक काम लिए बल्कि निमिषा गुप्ता के साथ एक फर्जी नंबर से व्हाट्सएप चेट, आरएसआरडीसी के नकली लेटर तक काम लिए. इसके अलावा RSRDC से मिलती-जुलती मेल आईडी तक बनाई और धोखाधड़ी दी.
इस मामले में अब सूरजगढ़ थाने में मामला दर्ज हो गया है. पीड़ित प्रतुल गुप्ता ने बताया कि उसकी सूरजगढ़ में एक दवा की दुकान है, जहां पर कस्बे का ही अशोक थालौर अपने निजी अस्पताल के लिए दवा ले जाता था, जिससे उसकी जान पहचान हो गई.
इसी दरमियान अक्टूबर 2023 में अशोक थालौर ने उसे बताया कि उसकी एक फर्म है, जिसके नाम से आरएसआरडीसी की सीकर-झुंझुनूं रोड के टोल टैक्स का टेंडर निकला है, जिसमें अच्छी कमाई और उसने प्रतुल को पार्टनर बना लिया. उसने करीब तीन महीने में प्रतुल से किश्तों में 26 लाख रुपये लिए लेकिन जब प्रतुल ने कहा कि टोल कब शुरू होगा तो बहाने बनाता रहा. वहीं, जब प्रतुल को शक हुआ तो वह खुद RSRDC के कार्यालय में जयपुर पहुंच गया, जहां पर सबकुछ नकली मिला.
प्रतुल ने बताया कि इसके बाद जब वह अशोक के घर गया तो उसके पिता ओमप्रकाश और पत्नी ने कहा कि उनकी बहुत ऊंची पहुंच है, वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते और उनको पैसे वापिस नहीं मिलेंगे. प्रतुल ने बताया कि अशोक के पिता ओमप्रकाश रिटायर्ड टीचर है, तो वहीं पत्नी चिकित्सा विभाग में नर्स है. इस ठगी में आरोपी ने सीनियर आरएएस निमिषा गुप्ता के डिजीटल हस्ताक्षरों का कूटरचित तरीके से दुरुपयोग किया. उसमें उसकी पत्नी का सहयोग रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election 2024 : BJP ने राजस्थानी नेताओं पर जताया भरोसा, लेकिन कांग्रेस ने "बाहरी" पर क्यों खेला दांव
यह भी पढ़ेंः Jaipur News: नगर निगम ग्रेटर में ई-फाइलिंग सिस्टम की हुई शुरुआत, अब समय में होगा डिस्पोजल