Jhunjhunu News: जयवीर गैंग के दो गुर्गों को सिंघाना पुलिस ने दबोचा, कई मामलों में है वांटेड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1583929

Jhunjhunu News: जयवीर गैंग के दो गुर्गों को सिंघाना पुलिस ने दबोचा, कई मामलों में है वांटेड

Jhunjhunu News: जयपुर पुलिस का वांटेड अपराधियों को सिंघाना पुलिस  ने हथियार के साथ झुंझुनूं के सिंघाना  से गिरफ्तार किया है.

Jhunjhunu News: जयवीर गैंग के दो गुर्गों को सिंघाना पुलिस ने दबोचा, कई मामलों में है वांटेड

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के सिंघाना से बड़ी खबर सामने आई है. सिंघाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय जयवीर गैंग पर शिकंजा कसते हुए उसके दो गूर्गों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जयपुर पुलिस का वांटेड है.

बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने इन दोनों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि सिंघाना एसएचओ भजनाराम ने घरड़ाना से रायपुर जाने वाले रास्ते पर बनगोठड़ी निवासी अनिल उर्फ बाबा को एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस तथा डीएसटी के हैड हांस्टेबल शशिकांत शर्मा की सूचना पर सिंघाना पुलिस ने भैसावता-सिंघाना रास्ते पर रोहित उर्फ पनौती को एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

 बुहाना  पुलिस ने दोनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि ये हथियार उन्हें सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर सिलारपुरी निवासी योगेश उर्फ योगी ने उपलब्ध करवाए है. सूत्रों की मानें तो दोनों पकड़े गए आरोपी अनिल उर्फ बाबा तथा रोहित उर्फ पनौती जयवीर गैंग के सदस्य है. वहीं हथियार उपलब्ध करवाने वाला हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ योगी भी जयवीर गैंग से ही ताल्लुकात रखता है. अनिल उर्फ बाबा जयवीर गैंग के सरगना के साथ तीन मारपीट के मामले में जेल में बंद था. जो पिछले दिनों जमानत पर बाहर आया था. वहीं रोहित उर्फ पनौती भी सालभर पहले जमानत पर बाहर आया था. इसके बाद उसने जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में दो मारपीट की वारदात की थी. जिसमें वह वांटेड था. 

Trending news