झुंझुनूं: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड,एक ही पंचायत में 71 विकास कार्यों का लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1674880

झुंझुनूं: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड,एक ही पंचायत में 71 विकास कार्यों का लोकार्पण

Jhunjhunu: झुंझुनूं में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, आपको बता दें ओला ने जिले की एक ग्राम पंचायत पर  71 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है.इनमें 24 विकास कार्य भामाशाहों की मदद से हुए.मंत्री ओला ने कहा कि विकास में कमी नहीं रहने देंगे.

 

झुंझुनूं: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड,एक ही पंचायत में 71 विकास कार्यों का लोकार्पण

Jhunjhunu: झुंझुनूं में रविवार को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने एक अनूठा रिकॉर्ड बना डाला. शायद इस रिकॉर्ड की कल्पना तो खुद मंत्री ने भी नहीं की होगी. लेकिन ऐसा हुआ है झुंझुनूं के बुडाना गांव में। जहां पर एक ही पंचायत में एक ही दिन में एक साथ 71 विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ. इनमें से 24 विकास कार्य तो भामाशाहों की मदद से करवाए गए है.

जबकि शेष सरकार की योजनाओं और विधायक कोटे से हुए है.मंत्री ओला ने एक के बाद एक इन विकास कार्यों के फीते काटे और लोकार्पण पट्टिका का भी अनावरण किया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने कहा कि बुडाना के लोगों का स्नेह पाकर गदगद हो गया हूं.

उन्होंने कहा कि बुडाना के विकास कार्यों के लिए कमी नहीं आने दूंगा. परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने कहा कि धन कमाना आसान नहीं है. इसका सदुपयोग करना जरूरी है.उन्होंने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वंचित लोगों को भी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

समाजसेवी पंडित विद्याधर शास्त्री ने विकास कार्यों की सूची प्रस्तुत कर मांगे रखीं जिस पर परिवहन मंत्री ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पीएचसी भवन, अंबेडकर भवन, पशु अस्पताल समेत दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

अध्यक्षता प्रधान पुष्पा चाहर ने की. समारोह में समाजसेवी पंडित विद्याधर शास्त्री के सानिध्य में ग्राम वासियों ने मंत्री ओला का माला एवं साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया. इस दौरान सभापति नगमा बानों, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझडिया, महेश चाहर समेत अन्य मौजूद रहे.

 

Trending news