Jhunjhunu News: राजस्थान के इस गांव के सरकारी स्कूल में 4 माह से छाया पेयजल संकट, बच्चें घर से ला रहे पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2375786

Jhunjhunu News: राजस्थान के इस गांव के सरकारी स्कूल में 4 माह से छाया पेयजल संकट, बच्चें घर से ला रहे पानी

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के चिड़ावा उपखंड के मटाना गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे बीते चार माह से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि चार महीने से स्कूल में पेयजल का संकट होने के चलते टैंकरों से पानी डलवा रहे हैं. 

 

Jhunjhunu News

Jhunjhunu News: राजस्थान में झुंझुनूं के चिड़ावा उपखंड के मटाना गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे बीते चार माह से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. स्कूल में पेयजल संकट के कारण स्कूली बच्चों को घर से पानी की बोतल लानी पड़ रही है. राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि चार महीने से स्कूल में पेयजल का संकट होने के चलते टैंकरों से पानी डलवा रहे हैं. 

 

पेयजल संकट के चलते कई बार पोषाहार बनाने के लिए दूसरी जगह से पानी लाना पड़ता हैं. स्कूल में पेयजल की समस्या को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार माह से गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चे घरों से ही पानी की बोतल लेकर स्कूल में पहुंच रहे हैं. 

 

स्कूल में अध्यनरत बच्चों ने बताया की पेयजल संकट के कारण घर से ही बोतल में पानी ला रहे हैं. बोतल से पानी खत्म होने पर छुट्टी मांग कर दुबारा घर से पानी भरकर लाते हैं. ऐसे में पयजल संकट के कारण बच्चों की पढाई पर भी असर पढ़ रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया की गांव के मुख्य चौक में बना ट्यूबवैल सूख जाने के चलते पेयजल संकट उपजा है. हालांकि ग्राम पंचायत की ओर से थोड़ी दूर पर ट्यूबवेल बनवा दिया गया. 

 

मगर कनेक्शन और विभागीय प्रक्रियाओं के चलते अब तक ट्यूबवेल सुचारू नहीं हो सका है. जिसके चलते गांव के कई घरों के साथ-साथ सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की पेयजल सप्लाई बाधित है. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि जल्द ही ट्यूबवेल का कनेक्शन करवा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाई जाए ताकि स्कूल में पेयजल संकट से निजात मिले.

 

Trending news