झुंझुनूंः आसाराम बापू के समर्थकों को ग्रामीणों ने पीटा, बेच रहें थे किताबें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358287

झुंझुनूंः आसाराम बापू के समर्थकों को ग्रामीणों ने पीटा, बेच रहें थे किताबें

झुंझुनूं के अलसीसर में आशाराम बापू के प्रचार प्रसार में लगे समर्थकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा.

झुंझुनूंः आसाराम बापू के समर्थकों को ग्रामीणों ने पीटा, बेच रहें थे किताबें

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के अलसीसर में आशाराम बापू के प्रचार प्रसार में लगे समर्थकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. समर्थकों की पीटाई के बाद  उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः बाघा की बावरी पहुंची बाड़मेर, हजारों लोग चिल्लाए गलती से मिस्टेक हो गई

 जानकारी के अनुसार गांव में आसाराम के कुछ अनुयायी प्रचार प्रसार कर रहे थे. वे घरों और दुकानों पर जाकर आशाराम से जुड़ी किताबें बेच रहे थे.  इस दौरान एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से टोका.  युवक ने कह दिया कि जो आदमी जेल में बैठा है, उसका प्रचार करना गलत है. इसी बात को लेकर आशाराम के अनुयायियों ने युवक की पिटाई कर दी. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वे एकत्रित हो गए और अनुयायियों की जमकर पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने थाने ले जाकर आईडी प्रूफ दिखाने पर छोड़ दिया. लेकिन उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी जबरन किताब लेने का दबाव बना रहे थे. अब इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
कौन है आसाराम
आसाराम एक प्रसिद्ध कथा वाचक थे पिछले कई सालों से जोधपुर की जेल में यौन शोषण मामले में सजा काट रहे हैं. आसाराम के देशभर में कई आश्रम हैं जो उनकी गैरमौजूदगी में भी चलाए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

Reporter: Sandeep Kedia

 

Trending news