Holi 2024 : खेतड़ी के जानकी वल्लभ मंदिर में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में किन्नरों ने खेली होली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2163360

Holi 2024 : खेतड़ी के जानकी वल्लभ मंदिर में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में किन्नरों ने खेली होली

Holi 2024 : राजस्थान में इस बार फागोत्सव के रंग में रंगने से किन्नर भी पीछे नही हैं. ये तस्वीरें जो आप देख हैं वो खेतड़ी कस्बे की हैं. खेतड़ी कस्बे के जानकी वल्लभ मंदिर में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में किन्नरों की टोली ने महिलाओं के साथ रंग गुलाल उड़ाकर जमकर फूलों की होली खेली.

Holi 2024 : खेतड़ी के जानकी वल्लभ मंदिर में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में किन्नरों ने खेली होली

Holi 2024 : होली से पहले फाल्गुन माह में फागोत्सव की धूम हैं. शहरों से लेकर गांवों तक फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं. इन फागोत्सवों में लोग एक दुसरे को गुलाल लगा रहे हैं और फूलों की होली खेल रहे हैं.

इस फागोत्सव के रंग में रंगने से किन्नर भी पीछे नही हैं. ये तस्वीरें जो आप देख हैं वो खेतड़ी कस्बे की हैं. खेतड़ी कस्बे के जानकी वल्लभ मंदिर में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में किन्नरों की टोली ने महिलाओं के साथ रंग गुलाल उड़ाकर जमकर फूलों की होली खेली.

मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा के भजनों पर डांस किया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मोहनदास महाराज के सानिध्य में हर वर्ष फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होता जो करीब एक माह तक चलता है. सनम बाई किन्नर ने बताया कि होली के त्योहार को सभी हंसीं खुशी के साथ मनाएं. बहुत अच्छा लगता हैं जब मंदिर व मांगलिक कार्यक्रम में हमें बुलाया जाता है, लगता है हम भी इसी समाज का हिस्सा हैं. इतना प्रेम देखकर मन भावविभोर हो गया. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहन भजनों की प्रस्तुति दी.

होली का त्योहार पास आने के साथ ही झुंझुनू शहर में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची है. खेतड़ी कस्बे के जानकी वल्लभ मंदिर में लोग खुलकर फागोत्सव में हिस्सा ले रहे रहे है. शहर के विभिन्न मंदिरों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में लोगों की तरफ से भी फागोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं. शहर में जगह-जगह होरी संग होली के भक्तिमय गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान हो रही है. 

 

Trending news