सूरजगढ़: चुनावी रंजिश के चलते 3 बार फायरिंग, फिर जो हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1267721

सूरजगढ़: चुनावी रंजिश के चलते 3 बार फायरिंग, फिर जो हुआ

झुंझुनूं के सूरजगढ़  विधानसभा के सिंघाना कस्बे में स्थित सर्किल पर आज दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत फैल गई.चुनावी रंजिश के चलते उस पर हमला करवाया गया है.

कार पर फायरिंग

Jhunjhunu: झुंझुनूं के सूरजगढ़  विधानसभा के सिंघाना कस्बे में स्थित सर्किल पर आज दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत फैल गई. तीन बाइक सवार युवकों ने लगरियों की ढाणी चिरानी निवासी रामनिवास लादी पर फायरिंग की, लेकिन रामनिवास इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया. रामनिवास लादी पर तीन साल में यह तीसरी बार फायरिंग की घटना है. रामनिवास के मुताबिक चुनावी रंजिश के चलते उस पर हमला करवाया गया है.

घटना के बाद से ही पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है. डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि लगरिया की ढाणी तन चिरानी निवासी रामनिवास लादी ने बताया कि वह अल्टो गाड़ी से किसी काम के लिए झुंझुनूं गया था. दोपहर को जब बाइपास सर्किल पर पहुंचा तो वह गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर सामने बने होटल मालिक सुबेसिंह से बात करने लगा. इस दौरान खेतड़ी की तरफ से बिना नंबर काले रंग की एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर फायर कर दिया. फायर करने पर गोली गाड़ी की फाटक में जाकर लगी, जिससे वह बच गया. इसके बाद बाइक पर बीच में बैठे युवक ने दोबारा फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी पिस्टल अटक जाने के कारण फायर नहीं हो सका. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक बाइक लेकर नारनौल की तरफ फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः गर्मी में बंटे का दिया लालच, कुल्हाड़ी से काटा.... कुएं में फेंका

घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर, सिंघाना, खेतड़ी, बुहाना व डीएसटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया. फायरिंग की वारदात में प्रथम दृष्टया सामने आया कि फायरिंग करने के आरोपी पूर्व से रंजिश रख रहें हैं, जो पहले भी दो बार रामनिवास पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पीड़ित रामनिवास ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान उसने सरपंच का चुनाव लड़ा था, जिसको लेकर गांव के ही अनिल गुर्जर से उसके रंजिश चल रही है, पूर्व में भी उस पर करीब तीन साल पहले खेतड़ी नगर में तथा 1 अप्रैल 2021 को नानूवाली बावड़ी में भी फायरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया गया था. 

रामनिवास ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने आए युवकों को वह पहचान गया. जिसमें मुरादपुर का संजय महला पुत्र बलवीर जाट बाइक चला रहा था, इसके पीछे लोकेश गुर्जर उर्फ लक्की बांसियाल का रहने वाला है, वहीं तीसरे युवक को वह पहचान नहीं सका. बाइक पर बीच में बैठे लोकेश उर्फ़ लक्की ने हाथ में पिस्टल लेकर उस पर फायर किया. उसने बताया कि सुनील उर्फ अनिल निवासी ढाणी लगरिया व राकेश उर्फ राकी निवासी ढाणी भरगड़ान पिछले कई दिनों से उसे जान से मारने की धमकी दे रहें थे. उसे शक है कि उस पर की गई फायरिंग की वारदात में यह शामिल है. डीएसपी कसाना ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया गया है तथा जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई गई है.

Reporter - Sandeep Kedia

झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

घूंघट में छिपी थी राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर, दिखाया दम तो हिल गया पूरा देश

राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी

 

Trending news