Jhalawar news today: झालावाड़ जिले द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, राज्य स्तर पर जिला प्रथम रहने पर जिला कलक्टर आलोक रंजन के प्रतिनिधि के रुप में भी सीएमएचओ डॉ.जी.एम.सैय्यद ने प्रथम पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 18 लाख रुपये का चैक दिया.
Trending Photos
Jhalawar news: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झालावाड़ जिले द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, बेहतर रिर्कोडिंग व रिपोर्टिंग के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम स्थान पाया है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ डॉक्टर जी.एम.सैय्यद को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 18 लाख रुपये का चैक देकर सम्मानित किया. समारोह में राज्य स्तर पर जिला प्रथम रहने पर जिला कलक्टर आलोक रंजन के प्रतिनिधि के रुप में भी सीएमएचओ डॉ.जी.एम.सैय्यद ने प्रथम पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 18 लाख रुपये का चैक दिया.
इसी क्रम में जिला प्रथम रहने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एम.सैय्यद को प्रथम पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही पीपीआईयूसीडी गतिविधी में राज्य में प्रथम रहने पर भी 4 लाख रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राधेश्याम मेहर को 10 हजार रुपये का चैक, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. लैब टेक्नीशियन तुलसीराम को 11 हजार रुपये का चैक, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया.
गौरतलब है कि परिवार कल्याण योजना को लेकर झालावाड़ स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीरता दिखाता रहा है इसी के चलते बीते 11 वर्षों में झालावाड़ जिला पांचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एम.सैय्यद ने बताया की झालावाड़ चिकित्सा विभाग कि कार्य योजना रहेगी की जिला आने वाले वर्ष में भी हर गतिविधीयों में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये आमजन को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाए.
यह भा पढ़े- 18 जुलाई से मलमास शुरू, इन उपायों से श्रीविष्णु की मिलेगी कृपा