Jhalawar Newsw: झालावाड़ के खुरी और कुंजरी गांव के दो पक्षों के लोग सोमवार को आपसी विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए. जिसके बाद पुलिस में मामले को शांत कराने का प्रयास किया.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ जिले के कामखेडा थाना क्षेत्र के खुरी और कुंजरी गांव के दो पक्षों के लोग आज आपसी विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए, पुलिस को हथियारबंद लोगों के आमने-सामने होने और झड़प की आशंका और तनाव के हालात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया, सारे मामले में पुलिस ने आपसी तनाव और झगड़े को लेकर दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में भी लिया है.
जानकारी के अनुसार कामखेडा थाना क्षेत्र के कुंजरी गांव मे मेवाती समुदाय के लोग निवास करते हैं, जहां पर एक महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी. इसी मामले में पीहर पक्ष के लोग महिला को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने पुलिस थाने जा रहे थे. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि गांव के दो पक्ष हथियारबंद होकर आमने-सामने हो गए.
सारे मामले की जानकारी मिलते ही मनोहरथाना पुलिस वृत्त क्षेत्र के पुलिस थानों का अतिरिक्त जाब्ता और आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने मौके पर उत्पात मचा रहे दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही दोनों पक्षों की समझाइश कर मामला शांत करने का भी प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है और पुलिस अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं .