जालोर में 5100 दीपकों की रोशनी से जगमाया सुन्देलाव तालाब, DM ने किया दीपदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1405788

जालोर में 5100 दीपकों की रोशनी से जगमाया सुन्देलाव तालाब, DM ने किया दीपदान

जालोर जिले के जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त आयोजन में शुक्रवार को धनतेरस की पूर्व संध्या पर दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सुन्देलाव तालाब पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जालोर में  5100 दीपकों की रोशनी से जगमाया सुन्देलाव तालाब, DM ने किया दीपदान

Jalore: जालोर जिले के जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त आयोजन में शुक्रवार को धनतेरस की पूर्व संध्या पर दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सुन्देलाव तालाब पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में कलेक्टर निशान्त जैन के जरिए दीप प्रज्वलित कर दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कलेक्टर ने दीपावली पर्व पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय उत्पादों एवं मिट्टी के दीपकों का उपयोग करने की अपील की.

fallback

दीपदान कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद जालोर, नगरिक सुरक्षा के कार्मिकों, स्काउट और गाइड, डाईट एवं शिक्षा विभाग के कार्मिकों, पुलिस लाईन के जवानों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों, व्यापार मंडल जालोर, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के सहयोग से 5100 मिट्टी के दीपक जलाए.
दीपदान कार्यक्रम में इस्तेमाल किये गये मिट्टी के दीपकों को राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के जरिए तैयार किया गया था.

इस दौरान परंपरागत वेशभूषा में जालोर के प्रसिद्ध लोक नृत्य गैर की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद जालोर के जरिए भव्य आतिशबाजी की गई. 

इस दौरान कलेक्टर निशांत जैन,जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.अनुकृति उज्जैनिया, उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, नैन सिंह राजपुरोहित,मोहन पाराशर, नगर परिषद आयुक्त महिपालसिंह,डाइट के प्राचार्य भैराराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, स्काउट और गाइड, नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे.

fallback

रोशनी से जगमाया तोपखाना

दीपावली पर्व पर पहली बार पुरातात्विक धरोहर तोपखाना रंग-बिरंगी रोशन से जगमगाया. साथ ही नगर परिषद जालोर के जरिए दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और आम चौराहों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा, 30 हजार कमर्चारियों को नियमित करने का लिया फैसला

Reporter: Dungar Singh

Trending news