जालौर में राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय सर्वोपरि का नारा किया बुलंद
Advertisement

जालौर में राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय सर्वोपरि का नारा किया बुलंद

Jalore news:  राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन जालौर शहर स्थित गणेश गार्डन में शुक्रवार को संपन्न हुआ.राष्ट्रहित से संबंधित दर्जनों प्रस्ताव पारित किए गए, जिन्हें राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा. 

 

शैक्षिक सम्मेलन

Jalore news:  राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन जालौर शहर स्थित गणेश गार्डन में शुक्रवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिंगार , प्रदेश महामंत्री हरिश्चंद्र प्रजापति ,सम्मेलन संयोजक अमर सिंह तीखी ,सभा अध्यक्ष रूप सिंह राठौड़ नारणावास, जिला अध्यक्ष जनक सिंह चौहान के अतिथि में शुभारंभ किया गया, जिला मंत्री डूंगरमल सुथार ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षक शिक्षार्थी एवं राष्ट्रहित से संबंधित दर्जनों प्रस्ताव पारित किए गए, जिन्हें राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा. 

राष्ट्रहित सर्वोपरि का संदेश 
सम्मेलन में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम सिंह राव, भारतीय जनता पार्टी जालोर के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत , भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सिरोही जिला अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप सिंह देवड़ा, सिरोही उप प्रधान नारायण सिंह देलदर , एडीपीसी ईश्वर सिंह सांगाना ,पीओ हिंगलाज दान चारण समेत प्रदेश भर से शिक्षक एवं कार्मिकों ने भाग लेकर शैक्षिक अधिवेशन में भूमिका निभाई .  इस अवसर पर अतिथियों ने राष्ट्रहित सर्वोपरि ,भारत संकल्प योजना ,आयुष्मान भारत एवं विकसित भारत जैसे मुद्दों पर विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रहित सर्वोपरि का संदेश दिया .

राज्य सरकार को प्रेषित किया
 अतिथियों का मालाएं एवं साफा पहना कर अभिनंदन किया गया. सम्मेलन में राजस्थान के कोने-कोने से विभिन्न जिलों से सैकड़ो शिक्षकों ने भागीदारी निभाई सम्मेलन में शिक्षकों एवं कार्मिकों के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह ने संविधा ,निविदा एवं प्लेसमेंट कार्मिकों के लंबित मांगों का समाधान करते हुए स्थाईकरण करवाने, स्थाई कर्मी को एवं शिक्षकों की विभिन्न बकाया लंबित मांगों का समाधान करवाने को लेकर दृढ़ संकल्पित का प्रस्ताव पारित करवाया. सम्मेलन में प्रदेश के सेंकड़ों शिक्षक ने भाग लिया  . 

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मेड़ता कृषि मंडी रहेगी बंद,व्यापारी मनायेंगे उत्सव

Trending news