Sanchore Municipal Council: नगर परिषद ने बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और दुकानों के बाहर अवैध कब्जे हटाए. इस अभियान में नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी और साथ ही उन्हें अपनी दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने के लिए कहा.
Trending Photos
Sanchore News: शहर में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद का पीला पंजा चला,शहर के मुख्य चार रास्ते से लेकर रानीवाड़ा सड़क पर दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया. सड़क किनारे दुकानदारों ने बिल्डिंग मेटेरियल का सामान जमा करके अतिक्रमण किया हुआ था.सड़क पर समान पड़ा होने से हर दिन जाम की स्थिति रहती थी.
इसको लेकर नगर परिषद की टीम ने एक किमी की परिधि में 100 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए. इस दौरान कार्रवाई के लिए नगर परिषद का दस्ता मौके पर पुलिस के साथ पहुंचने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने तो ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर हाथों हाथ बिल्डिंग मेटेरियल हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान नगर परिषद की टीम ने कई व्यापारियों का सामान जब्त करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.
नगर परिषद की टीम ने लाउड स्पीकर के माध्यम से चेतावनी दे दी थी.नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित और तहसीलदार रायमलराम के नेतृत्व में टीम ने रानीवाड़ा रोड पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रोड पर सब्जियां बेचने वाले विक्रेताओं ने नगर परिषद और पुलिस के सामने गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी.
नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित ने बताया कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है. मुख्य चार रास्ते से लेकर रानीवाड़ा जाने वाले रोड पर बारिश का पानी एकत्रित हो रहा है. फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता था. नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित ने कहा कि यह अभियान केवल रानीवाड़ा रोड तक ही सीमित नहीं रहेगा,बल्कि पूरे शहर में चलाया जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!