Rajasthan Election Voting 2023: सांचौर विधानसभा में 313803 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1977615

Rajasthan Election Voting 2023: सांचौर विधानसभा में 313803 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Rajasthan Election Voting 2023: विधानसभा क्षेत्र सांचौर में सभी बूथों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लोग घरों से बाहर निकल कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

313803 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Rajasthan Election Voting 2023: विधानसभा क्षेत्र सांचौर में सभी बूथों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लोग घरों से बाहर निकल कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है महिलाएं पुरुष और नवमतदाता बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

मतदान केंद्र पर बीएलओं की तैनाती 
 हर मतदान केंद्र पर छाया पानी और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है साथ ही मतदान केंद्र पर बीएलओ भी तैनात हैं जो मतदाताओं को उनके वोटिंग केंद्र की जानकारी दे रहे हैं.इसी के साथ स्थानीय पुलिस बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्म्स फोर्स आरएसी के जवान भी सभी बूथों पर तैनात हैं.

30 बूथों को संवेदनशील श्रेणी रखा गया है 
 सांचौर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 321 बूथ बनाए गए हैं .जहां मतदान हो रहा है. जिनमें से 30 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. जहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. सांचौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 313803 मतदाता है.

ऐसे बूथ जहां केवल महिला मतदान कर्मी 
 जो शाम 6:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 166354 पुरुष और 147447 महिलाएं हैं. इस बार नवाचार करते हुए महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने 8 ऐसे बूथ बनाए हैं. जहां केवल महिला मतदान कर्मी ही तैनात हैं. इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र के कुल 50% बूथ कुल 161 बूथ को सीधे वेबकास्टिंग से जोड़े गए हैं. जहां से सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई दे रहा है इन सभी बूथों के बाहर यह लिखा भी हुआ कि आप कैमरे की नजर में है यह बूथ वेबकास्टिंग से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर चल रहा है मतदान, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

Trending news