Jalore News : जालोर में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में नवनिर्मित स्केटिंग रिंग का लोकार्पण किया गया.
Trending Photos
Jalore News : राजस्थान के जालोर में नवनिर्मित स्केटिंग रिंग के लोकार्पण पर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि स्केटिंग रिंग के जरिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाले स्केटिंग टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा और इसके साथ ही इससे नवीन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन राज्यभर में किया गया. जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला साथ ही स्वस्थ खेल भावना, सौहार्द और भाईचारे की भावना बढ़ी.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार की तरफ से राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जिले के शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इन खेलों से खिलाड़ियों में आपसी सामंजस्य, भाईचारा, अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और खेल की भावना विकसित हो सकेगी.
जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि जिला प्रशासन शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आधुनिक रूप से खेल सुविधाओं के लिए विकास एवं विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है. जिससे विभिन्न खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सकेगा.
गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री जिला नवचार निधि’ के अंतर्गत स्टेडियम परिसर में 16.70 लाख की लागत से 170 गुना 70 फीट स्केटिंग रिंग का निर्माण किया गया है. समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, जुल्फीकार अली भुट्टो, जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी, राजस्थान स्केटिंग संघ के सदस्य योगेन्द्र खत्री, स्टेडियम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मण्डलावत व घनश्याम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर-डूंगर सिंह राठौड़
जालोर में कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, जरूरी निर्देश दिये