जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिले में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्रामीण प्रतिभा प्रदर्शन के लिए सही मंच साबित हो रहे हैं, जिससे खेल के क्षेत्र में बच्चों-युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है.
Trending Photos
Jalore: जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दूसरे दिन शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में आयोजित खेल मैचों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिले में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्रामीण प्रतिभा प्रदर्शन के लिए सही मंच साबित हो रहे हैं, जिससे खेल के क्षेत्र में बच्चों-युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- जालोर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वालीबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और हॉकी के रोचक मुकाबले आयोजित हुए. कबड्डी खेल के संयोजक पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि कबड्डी पुरूष वर्ग में चितलवाना और सांचोर एवं कबड्डी महिला वर्ग में सरनाऊ और सायला की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया. खो-खो खेल महिला के संयोजक अर्जुनसिंह ने बताया फाइनल जालोर और बागोड़ा ने प्रवेश किया.
ख्या बोले वॉलीबॉल खेल के संयोजक
वॉलीबॉल खेल के संयोजक समंदरसिंह ने बताया कि पुरूष वर्ग सांचौर का दल विजय बना. वहीं महिला वर्ग में बागोड़ा और भीनमाल ने फाईनल में प्रवेश किया. शूटिंग बाल पुरूष वर्ग के संयोजक गजराज टांक ने सेमीफाईनल के मुकाबले भीनमाल बनाम सरनाऊ की विजेता एवं सांचौर के साथ वही बागोड़ा बनाम चितलवाना और आहोर की टीमें फाईनल में प्रवेश कर स्थान बनाया. हॉकी खेल के संयोजक दौलाराम रांगी ने बताया कि हॉकी पुरूष वर्ग में जालोर व जसवन्तपुरा एवं महिला वर्ग में जालोर और सायला ब्लॉक की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया. इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट के संयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि पुरूष वर्ग में जालोर और सायला की टीमों ने फाइनल में स्थान बनाया.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मैदान व्यवस्था मे पर्यवेक्षक के रूप में चन्दनसिंह, पूनमचंद, मंगलसिंह और गणतसिंह मौजूद रहे. वहीं, कार्यालय के प्रभारी जबरसिंह देवड़ा के निर्देशन में समस्त कार्यालय व्यवस्था बनी हुई हैं. खेलों के मैचों का शुभारम्भ करने के लिए अतिथि के रूप में ब्लॉक विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा भी मौजूद रहे.
Reporter- Dungar Singh