भीनमाल: मुस्लिम समाज ने की कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240243

भीनमाल: मुस्लिम समाज ने की कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग

 मुस्लिम समाज की ओर से कहा गया कि हम इस पूरे घटनाक्रम की भ्रर्त्सना करते हैं, राजस्थान सहित पूरे देश में धर्मान्धता बढती जा रही हैं, मरू राज्य साम्प्रदायिक सौहार्द व गंगा-जमुना तहजीब का अनुकरणीय उदाहरण रहा है, परन्तु समाज कंटकों ने इस तरह से क्रुर रूप धारण करके सदियों से चले आ रहें साम्प्रदायिक सौहार्द में जहर घोलने का कृत्य किया हैं.

ज्ञापन सौंपते मुस्लिम समाज के लोग

Jalore: जालोर के भीनमाल में स्थानीय मुस्लिम समाज की ओर से उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी जवाहर राम चौधरी को ज्ञापन दिया.  ज्ञापन में निर्दोष कन्हैयालाल के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की गई. मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी रसीदखां, हाजी सत्तारखां, एडवोकेट अजमतअली सैयद, मोहम्मद युनूस, रूस्तम खान, पार्षद मुस्ताकअली, इकबालखां के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने ज्ञापन देकर मांग की कि दिनांक 28 जून को उदयपुर में हुए जघन्य आतंकी हमले व हत्याकाण्ड में कन्हैयालाल की असमायिक मौत से न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि पूरा देश आक्रोशित हैं, इस आक्रोश व रोष से हम मुस्लिम समाज अछूता नहीं रह सकता है, मुस्लिम समाज भीनमाल भी मृतक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं.

 मुस्लिम समाज की ओर से कहा गया कि हम इस पूरे घटनाक्रम की भ्रर्त्सना करते हैं, राजस्थान सहित पूरे देश में धर्मान्धता बढती जा रही हैं, मरू राज्य साम्प्रदायिक सौहार्द व गंगा-जमुना तहजीब का अनुकरणीय उदाहरण रहा है, परन्तु समाज कंटकों ने इस तरह से क्रुर रूप धारण करके सदियों से चले आ रहें साम्प्रदायिक सौहार्द में जहर घोलने का कृत्य किया हैं.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र का जन्मदिन,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन पर दी बधाई

उदयपुर में दो समाज कंटक आतंकियों द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत एक निर्दोष टेलर कन्हैयालाल की सरेआम हत्या कर विडियो वायरल कर जघन्यतम अपराध किया है. इनका ये कृत्य न तो अल्लाह माफ कर सकता है और न ही कोई सभ्य समाज. इस आतंकी हमले के पिछे जरूर कोई न कोई आतंकी संगठन है, जिसने इसे अंजाम देने में अपनी भूमिका निभाई है. इस दौरान हाजी गनी खां, भूरे खां, भंवर खां, शौकत बेहलीम, मुस्ताकखां, इकबाल खां, नियाज खां, साबीर खां, पार्षद तलकाराम रांगी, एडवोकेट दिनेश हिंगड़ा, नफीस अख्तर, नूरूद्दीन ठठेरा, संजय खां, जाफर खां, मोहम्मद हुसैन, राजू खां सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहें.

Reporter - Dungar Singh

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news