Jalore: राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का जालोर में हुआ आयोजन
Advertisement

Jalore: राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का जालोर में हुआ आयोजन

Jalore News: राजस्थान के जालोर में राज्य सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविर में आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान किया गया. 

जनसुनवाई में समस्या सुनते अधिकारी

Jalore: राजस्थान के जालोर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया. शिविर में आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जनसुनवाई में प्रकरणों का निस्तारण किया गया. पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया गया. जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया.

यहां हुई जनसुनवाई

जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई. जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाएं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई. जिलेभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा कुसुमलता चौहान द्वारा आजोदर ग्राम पंचायत, सांचौर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा हाडेचा में, प्रशिक्षु आर.ए.एस. रवि गोयल व जालोर विकास अधिकारी सांवलाराम द्वारा भागली सिंधलान, सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप जौहर द्वारा बावरला, जसवंतपुरा तहसीलदार मोहनलाल सियोल द्वारा भरूडी, सायला तहसीलदार द्वारा सायला, रानीवाड़ा तहसीदार रामलाल द्वारा रामपुरा व बडगांव, भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा दांतीवास व पुनासा, चितलवाना तहसीलदार द्वारा डावल व सांगवाड़ा, विकास अधिकारी सायला मनमोहन मीणा द्वारा चौराऊ में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का पर्यवेक्षण कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका समाधान किया गया.

जनसुनवाई उपरान्त उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों द्वारा विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, यूरिया व डीएपी बैग्स की वितरण व्यवस्था देखी गई.

रानीवाड़ा SDM ने परित्यक्ता प्रमाण पत्र देकर पेंशन की समस्या का किया समाधान

आजोदर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने परिवादी जैनब आबिद हुसैन द्वारा स्वयं व अपने 2 बच्चों को पेंशन नहीं मिलने की परिवेदना पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए, समाज कल्याण विभाग के कार्मिकों को निर्देश देकर, मौके पर ही प्रकरण की जांच करवाई. जिसके बाद परिवादी को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा ई-मित्र के माध्यम से पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया गया. जिससे अब हर माह राज्य सरकार की ओर से परिवादी जैनब आबिद हुसैन को 2500 रूपये पेंशन मिलेगी. परिवादी ने पेंशन के लिए राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

Reporter - Dungar Singh 

 यह भी पढ़ें :

RAS अधिकारी को मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिखाया बाहर का रास्ता भरी मीटिंग में कहा - गेट आउट

Pratapgarh News : बीजेपी सांसद के थप्पड़कांड के बाद, विधायक मीणा का पीएम मोदी को पत्र, सांसद जोशी पर गंभीर आरोप

भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो

Khatu Shyam Ji Birthday: बाबा श्याम का जन्मदिन आज, देश-विदेश के फूलों से सजा मंदिर, उमड़ी भक्तों की भीड़

Trending news