Jalore: 66वीं राज्य स्तरीय छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1531902

Jalore: 66वीं राज्य स्तरीय छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न

जालोर में 66वीं राज्य स्तरीय छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न हो गया. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर निशान्त जैन उपस्थित रहे.

Jalore: 66वीं राज्य स्तरीय छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न

Jalore: 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 17/19 आयु वर्ग का रंगारंग समापन कार्यक्रम शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर निशान्त जैन उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल व समाजसेवी शोभा सुन्देशा सहित भामाशाह उपस्थित रहे.

समापन समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया. जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार एवं आयोजक विद्यालय के निदेशक जबरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में अतिथियों का साफा व माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 आयु वर्ग में जोधुपर ने 34 अंकों के साथ राज्य चैंपियनशिप जीती. श्री गंगानगर 32 अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा चूरू 29 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा. 19 आयु वर्ग में झुंझुनूं 39 अंकों के साथ जनरल चैंपियनशिप जीती. नागौर 38 अंकों के साथ द्वितीय व जयपुर स्पोर्ट्स 32 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान 17 आयु वर्ग में श्री गंगानगर की नरगिस व 19 आयु वर्ग में झुंझुनूं की सबीना को प्रतियोगता का बेस्ट एथेलीट घोषित किया गया. विजेता, उपविजेता व बेस्ट एथेलीट को जिला कलेक्टर निशान्त जैन द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया.

समापन समारोह के दौरान जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने कहा कि खेलों से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है. साथ ही हमें खेल को खेल की भावना से खेलते हुए हार से भी निराश नहीं होकर आगे बढ़ने और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. समारोह को पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने भी संबोधित करते हुए खेल भावना के साथ जीवन के हर क्षेत्र में छात्राओं को आगे बढ़ते रहने की बात कही.

समारोह में निदेशक जबरसिंह राठौड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में प्रतिभागियों, निर्णायकों सहित विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया. खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. जालोर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य ‘घूमर’ की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया.

अतिथियों ने समापन की घोषणा, ध्वजावतरण,ध्वज समर्पण एवं सामूहिक राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का विधिवत् समापन किया. समारोह के दौरान प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाह मोहनलाल परिहार, शैतानसिंह रायथल, लक्ष्मणसिंह दहिया, परेश भाई गहलोत, पोकरमल दाधीच, राजेन्द्र कुमार गहलोत, सुरेश कुमार सुन्देशा, मदनलाल साँखला, सुरेश कुमार, राजेश कुमार गहलोत, महेन्द्र कुमार जोशी का माल्यार्पण, साफा व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया.

इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मोहनलाल परिहार सहित विभागीय अधिकारी, बीकानेर से नियुक्त पर्यवेक्षक, निर्णायक मण्डल के सदस्य, जिले के शारीरिक शिक्षक, गणमान्य नागरिक व छात्रा एथेलीट सहित खेलप्रेमी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर 

Trending news