सांचौर से निर्दलीय जीवाराम चौधरी 4671 वोट से जीते चुनाव,देवजी पटेल तीसरे नंबर पर
Advertisement

सांचौर से निर्दलीय जीवाराम चौधरी 4671 वोट से जीते चुनाव,देवजी पटेल तीसरे नंबर पर

राजस्थान न्यूज: अंतिम दो राउंड में जीवाराम चौधरी ने लीड लेकर 4671 वोट से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल तीसरे नंबर पर रहे. 

सांचौर से निर्दलीय जीवाराम चौधरी 4671 वोट से जीते चुनाव,देवजी पटेल तीसरे नंबर पर

सांचौर न्यूज: सांचौर से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े जीवाराम चौधरी तीन बार के सांसद देवजी पटेल और गहलोत सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई को हराकर सांचौर से निर्दलीय चुनाव जीते. कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री सुखराम बिश्नोई और निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी के बीच लास्ट तक कड़ी टक्कर रही.

अंतिम दो राउंड में जीवाराम चौधरी ने लीड लेकर 4671 वोट से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल तीसरे नंबर पर रहे. जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जीवाराम चौधरी को मुंह मीठा करवा कर माला पहनकर बधाई दी. मीडिया से रूबरू होते हुए जीवाराम चौधरी ने सांचौर की जनता कार्यकर्ता और टिकट कटने से नाराज होकर जीवाराम को साथ देने वाले दानाराम चौधरी का आभार जताया. 

निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी को 95518 वोट, कांग्रेस के सुखराम बिश्नोई को 90847 वोट, भाजपा के देवजी पटेल को 30535, बसपा के डॉ शमशेर अली को 26108, आरएलपी के डॉ सुरेश सागर को 4612, आम आदमी पार्टी के रामलाल विश्नोई को 4292, निर्दलीय गोरधन राम को 1738, निर्दलीय दिनेश सिंह 1660, निर्दलीय शंकरलाल दर्जी 727, नोटा पर 1940 वोट मिले.

ये भी पढ़ें-

Jhunjhunu Chunav Result: झुंझुनूं की इस सीट पर पहली बार खिला कमल, तीन दशक बाद बृजेंद्र ओला ने भी तोड़ा मिथक

Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ

Trending news