कलेक्टर निशांत जैन ने आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ बचाव के संबंध में ली जानकारी, दिए ये बड़े निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276880

कलेक्टर निशांत जैन ने आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ बचाव के संबंध में ली जानकारी, दिए ये बड़े निर्देश

जिले में अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ की स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ बचाव के संबंध में बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई.

कलेक्टर निशांत जैन ने आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ बचाव के संबंध में ली जानकारी, दिए ये बड़े निर्देश

जालोर: जिले में अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ की स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ बचाव के संबंध में बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर निशांत जैन ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आपदा एवं बाढ़ बचाव के संबंध में पूर्व तैयारी करते हुए योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने अतिवृष्टि की स्थिति में ग्राम स्तर पर सभी राजकीय कार्मिकों को अलर्ट रहने के लिए पाबंद करते हुए संबंधित उपखण्ड मुख्यालय पर सूचित करने की बात कही. उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को पर्याप्त दवा स्टॉक सुनिश्चित करने, एन्टी लार्वा एक्टीविटी, एमएलओ का छिड़काव एवं फोगिंग करने के निर्देश दिए.

उन्हांने जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यकता होने पर परिवहन व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के साथ ही रोडवेज बसों के चालकों को अधिक बहाव वाले नदी-नालों में वाहन नहीं उतारने के लिए पाबंद करने की बात कही. उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को जल भराव की स्थिति में जेसीबी की सहायता से जल निकासी करने एवं सड़कों को आवागमन योग्य बनाये रखने के निर्देश दिए. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना सभा के माध्यम से स्कूली बच्चों को बहते नदी-नालों एवं नाड़ियों से दूर रहने के लिए निर्देशित करने की बात कही.

बैठक में विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आवश्यक टूल, रस्से, टॉर्च इत्यादि आपदा बचाव के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे एवं वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी जुड़े रहे. अतिवृष्टि द्वारा बीमित फसल के नुकसान के संबंध में टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर शिकायत दर्ज की जा सकती हैं.

नियंत्रण कक्षों में इन नंबरों पर दे सूचना

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिन पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे. कलेक्टर कार्यालय के हेल्पलाइन कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर 02973-222216( जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण रूम) व 02973-222250 (सिविल डिफेंस), जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 02973-222249, विद्युत विभाग नियंत्रण कक्ष के नंबर 02973-222535 व 18001806045 (जोधपुर डिस्कॉम), पीएचईडी नियंत्रण कक्ष के नंबर 02973-222272, पुलिस विभाग कंट्रोल रूम नंबर 100 व 02973-224031, चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष नम्बर 02973-222246 व 02973-294455 (जिला अस्पताल जालोर) तथा नगर परिषद नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222270 हैं.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Dungar Singh

Trending news