ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1763089

ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत

Gajendra Singh Shekhawat attacked Shale Mohammad: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जैसलमेर (Jaisalmer) दौरे पर हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद (Sale Mohammad) पर जमकर जबानी हमला बोला. गजेंद्र सिंह शेखावत ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के. 

ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत

Gajendra Singh Shekhawat attacked Shale Mohammad: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जैसलमेर (Jaisalmer) दौरे पर हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद (Sale Mohammad) पर जमकर जबानी हमला बोला. गजेंद्र सिंह शेखावत ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के. 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ERCP का फुल फॉर्म बताएं. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कौन सी नदी में पानी आएगा, कौनसे बांध से आएगा एक बार किताब में पहले पढ़े, फिर जाकर शाले मोहम्मद ईआरसीपी (ERCP) की बात करेंया करे टिप्पणी करें.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा शाले मोहम्मद ERCP का फुल फॉर्म बताएं

बता दें कि कुछ दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर हमला बोला था. मंत्री शाले मोहम्मद ने जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले आप राज्य मंत्री थे अब आप मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री हो गए हैं. मोदी जी ने आपको जल संसाधन मंत्रालय दिया है. जिसमें आप गंगा की सफाई आप करवा रहे हैं. देश की नदियां आपको जोड़नी हैं. आप घर घर नल योजना भी चला रहे हैं. आज जलशक्ति मंत्री होना बहुत बड़ी बात होती है. आज आप देखे गंगा की सफाई क्या हो रही है. आप देखे राजस्थान में क्या हो रहा है.

शाले मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर बोला था हमला 

क्या राजस्थान में ERCP लागू हुई है. जिसकी मोदी जी ने खुद इसकी घोषणा की थी. नदियों को जोड़कर पानी का हम तो इंतजार कर रहे हैं. आपका खुद का लोकसभा क्षेत्र जोधपुर लोकसभा में पोकरण भी आता है. उसमें जैसलमेर भी आ रहा है. हम कह रहे हैं. हमारे साथ क्यों भेदभाव कर रहे हैं. अभी उन्होंने मीडिया में झूठ बोला था.

ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP की विजय संकल्प टीम तैयार, 11 प्रदेश महामंत्री होंगे CP Joshi की टीम में, 11 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री बनाए गए

शाले मोहम्मद ने कहा था देश में जलशक्ति मंत्री आप फिर भी सत्ता का लोभ कर रहे राजस्थान में ERCP लागू नहीं करने का अनुचित प्रयास कर रही है. देश में ERCP मोदी जी ने खुद इसकी  घोषणा की थी, फिर भी राजस्थान में ERCP लागू नहीं. मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा था की केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह ने जनता का दिल तोड़ा है ऐसे में उनको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं, उनको इस्तीफ़ा देना चाहिए. ऐसे में इस मामले में आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आक्रमक दिखाई दिए. 

Trending news