'गलती से आपके खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए, लौटा दो', फर्जी CBI ऑफिसर बनकर शिक्षिका के पास आया फोन और फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547237

'गलती से आपके खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए, लौटा दो', फर्जी CBI ऑफिसर बनकर शिक्षिका के पास आया फोन और फिर...

 Rajasthan Crime: 'गलती से आपके खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए, लौटा दो', फर्जी CBI ऑफिसर बनकर शिक्षिका के पास फोन आया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Jaisalmer News: देशभर में आज कल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. चाहें ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर ठेले से सब्जी खरीदनी हो, हर कोई ऑनलाइन पेमेंट ही करता है. पिछले काफी समय से ऑनलाइन पेमेंट करने का एक नया चलन बन चुका है.

लोगों को जेब में कैश रखने की जरूरत खत्म हो गई है. अब लोग फोन से ही पैसे भेज देते हैं. यह सुविधा जितनी मददगार है उतनी ही खतरनाक भी है. ऑनलाइन फ्रॉड के  जरिए स्कैमर्स लोगों से लाखों की लूट कर रहे हैं.

हालांकि पुलिस साइबर क्राइम के तहत लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग OTP देकर या अन्य किसी भी तरह से झांसे में आकर धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. ऐसा मामला लाठी थाना क्षेत्र में सामने आया. 

केरालिया गांव में सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अंजूलता चौधरी के पास फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. मंजू ने बताया कि कॉल पर शख्स ने कहा, ''मैं CBI से ऑफिसर बोल रहा हूं, मैंने भूलवश आपके बैंक खाते में 50 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए हैं, जो मुझे तुरंत लोटा दो. नहीं तो आपकी लोकेशन ट्रेस कर आपके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.''

इस बीच शख्स ने शिक्षिका के फोन पर पैसा क्रेडिट होने के दनादन चार पांच मैसेज भी भेज दिए. यह संदेश हुबहू उसी रूप में होते हैं जो पैसा क्रेडिट होने पर मोबाइल में आता है. ये मैसेज उस शख्स ने एक प्राइवेट नंबर से भेजे थे.

जबकि बैंक से किसी ट्रांजेक्शन का मैसेज आता है तो उसमें उसका कोडनेम लिखा होता है और वो एक कमर्शियल मैसेज होता है. शिक्षिका तब भी नहीं समझ पाती कि यह कोई फ्रॉड है, उसे लगा है कि किसी से सचमुच गलती हो गई है.

जवाब में शिक्षिका ने शख्स से कहा, ''आपके पैसे वापस मिल जाएंगे, लेकिन मैं ऑनलाइन नहीं कर पाऊंगी क्योंकि अमाउंट बहुत बड़ा है, आप अपना खाता नंबर और बाकी डिटेल्स दो, मैं नेट बैंकिंग से करती हूं.'' 

तब जालसाज उसे धमकाने लगता है तो शिक्षिका फोन काट देती है. फिर वो नेट बैंकिंग जरिए अपना बैंक अकाउंट चेक करती है, तो उसके खाते में कोई भी पैसा जमा नहीं हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया के जानकार से संपर्क किया तब पता चला कि यह फर्जी कॉल था. इस पर शिक्षिका ने तुरंत नंबर ब्लॉक कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई.

Trending news