Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव में सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बिखेरी स्वर लहरियां, तो झूम उठे विदेशी मेहमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1557618

Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव में सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बिखेरी स्वर लहरियां, तो झूम उठे विदेशी मेहमान

Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव 2023 का आगाज हो चुका है, पहले दिन शाम को सुर और संगीत ने समा बांधी. मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने बिखेरी स्वर लहरियां तो विदेशी पर्यटक भी झूम उठे. हौले-हौले हो जाएगा प्यार और फैशन का जलवा पर श्रोता भी खूब झूमे. 

 

Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव में सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बिखेरी स्वर लहरियां, तो झूम उठे विदेशी मेहमान

Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव 2023 के पहले दिन स्वर्ण नगरी जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित शाम की संगीत संध्या में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम सुलेमान एवं लोक कलाकार अलगोजा वादक तगाराम भील ने ऐसा रंग जमाया कि हर उम्र का श्रोता झूमने पे मजबूर हो गया. खचाखच भरे स्टेडियम में हर कोने में बैठा दर्शक गायकों की मनमोहक प्रस्तुतियों पे आनंद ले रहा था.

कार्यक्रम की शुरुआत में तगाराम भील ने अलगोजे पे विभिन्न धुनें सुनाई जिसे सुन पूरा माहौल सुरीला हो गया. वहीं, मशहूर संगीतकार सलीम ने अपनी आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.
उन्होंने शुक्रान अल्लाह,इश्क वाला लव ,कुर्बान हुआ, हौले हौले हो जाएगा प्यार,फैशन का जलवा,आदत से मजबूर गाने प्रस्तुत किए साथ ही सत्तार खान- हबीब खान के ग्रुप ने अल्लाह हूं कव्वाली से माहौल में सूफियाना रंग घोल दिया.

 सुकृति कक्कड़ ने आजा जरा नच ले गाने पर दर्शक झूम उठे वहीं "मरजावां" गाने से पूरा पांडाल मोहित हो गया. कलाकारों द्वारा लोक शैली और वेस्टर्न संगीत के साथ प्रस्तुत गाने "बालम म्हारा झीनी झीनी बरसे मेह" ने ऐसा रंग बरसाया कि पूरा पांडाल फ्यूजन के रस से सराबोर हो गया. कार्यक्रम का समापन चक दे इंडिया गाने के साथ हुआ.

इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद,विधायक रूपाराम धनदे,नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला,उपनिवेशन आयुक्त डॉ. प्रदीप के गवांडे,जिला कलेक्टर टीना डाबी,पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी और आमजन उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- RPSC Answer key: आरपीएससी ने प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग से जुड़ी परीक्षा की आंसर की वेबसाइट पर की जारी, 5 से 7 फरवरी तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

 

Trending news